[ad_1]
Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म में लौटकर टीम इंंडिया को टूर्नामेंट जिताने वाले विराट कोहली खुद को किस्मतवाला मानते है . कोहली ने कहा कि आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है.कोहली भारत की वनडे …और पढ़ें

विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद की खराब दौर की चर्चा
हाइलाइट्स
- विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत को ईश्वर का वरदान माना.
- विराट ने टूर्नामेंट में 218 रन बनाए, एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.
- टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं गंवाया.
नई दिल्ली. कर्म करने और इन दिनों धर्म को भी समय देने वाले विराट कोहली के लिए ये चैंपियंस ट्रॉफी वो सारी खुशियां लेकर आया जिसका इंतजार खुद ये चैंपियन खिलाड़ी कर रहा था. बड़े टूर्नामेंट्स, बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड के मालिक कोहली ने अपनी पहचान के हिसाब से ही प्रदर्शन किया. कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि टीम के लिए वो अहम योगदान दे पाए.
विराट ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए थे. लेकिन कोहली फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट का ओवर ऑल परफॉर्मेंस देखें तो वह शानदार रहा. कोहली ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 218 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.
कोहली को क्यों याद आया किस्मत कनेक्शन ?
साल 2024-25 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. विराट ने इस हार का भी जिक्र किया और कहा कि हर दिन किस्मत एक जैसी नहीं रहती . चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद विराट ने कहा कि हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए काफी साल हो गए थे. अब इस फॉर्मेट में खिताब जीतना वाकई अच्छा रहा. हमारा यही लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा. हमने वापसी के बाद अब बड़ा टूर्नामेंट जीता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ गया है.
कोहली ने जोड़े हाथ और कहा शुक्रिया
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने वाले विराट ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है. कोहली भारत की वनडे विश्व कप 2011 की जीत का हिस्सा थे. इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे. विराट भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में भी खेले और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा बने.
चीकू के नाम रहा चैंपियंस ट्रॉफी
अपने करीबी लोगों और घर पर चीकू के नाम से लोकप्रिय विराट ने इस टूर्नामेंट में कई बेमिसाल पारियों खेली. दुबई की पिच पर रन बनाना कतई आसान नहीं था पर जिस टीम के पास विराट हो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं गंवाया. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से आगाज किया था. उसने अपना पहला मैच 6 विकेट से जीता था. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने तीसरा ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसे 44 रनों से जीता. भारत का सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. इसके बाद फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की.विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद शतक लगाया था. विराट ने इस पारी के दौरान 111 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए थे. कोहली का सेमीफाइनल में भी बल्ला चला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. कुल मिलाकर विराट के लिए ये टूर्नामेंट इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि उन्होनें अपना 300 मैच और सबसे तेज 14हजार रन भी इसी दौरान पूरे किए .
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 16:10 IST
[ad_2]
Source link