[ad_1]
Last Updated:
बिपाशा बसु ने विनोद खन्ना का ऑफर ठुकराया और अभिषेक बच्चन के साथ ‘आखिरी मुगल’ से डेब्यू का मौका मिला, लेकिन फिल्म पूरी नहीं हो सकी. बाद में अभिषेक ने ‘रिफ्यूजी’ और बिपाशा ने ‘अजनबी’ से डेब्यू किया.

हाइलाइट्स
- बिपाशा ने अक्षय खन्ना का ऑफर ठुकराया.
- बिपाशा और अभिषेक की फिल्म ‘आखिरी मुगल’ अधूरी रही.
- बिपाशा ने ‘अजनबी’ और अभिषेक ने ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया.
उस जमाने में बिपाशा बसु मॉडलिंग क्षेत्र में धाक जमा चुकी थीं. उन्हें फिल्मों के कई ऑफर आ रहे थे. विनोद खन्ना तक अपने बेटे अक्षय खन्ना के लिए उन्हें हीरोइन बनाना चाहते थे लेकिन बिपाशा बसु ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. उन्हें लगा कि अभी वह इस काम के लिए छोटी है. मगर फिर आगे चलकर बिपाशा बसु को बच्चन परिवार के लाडले अभिषेक बच्चन के साथ डेब्यू करने का मौका मिला. दोनों लीड रोल में थे और फिल्म का नाम था ‘आखिरी मुगल’.
‘आखिरी मुगल’ में अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु के अलावा दिलीप कुमार भी थे. दोनों बाप बेटे की जोड़ी में नजर आने वाले थे. मगर ये फिल्म पूरी न हो सकी और ठंडे बस्ते में चली गई.
दिलीप कुमार के बेटे बनते बनते रह गए अभिषेक
खुद अभिषेक बच्चन ने ‘आखिरी मुगल’ के बारे में बताया था कि उनकी पहली फिल्म ‘आखिरी मुगल’ थी. जिसमें उन्हें दिलीप कुमार के बेटे का रोल निभाने का मौका मिला था. मगर वो फिल्म बन नहीं सकी और अभिषेक और बिपाशा की जोड़ी भी नहीं पूरी हो पाई.
अपने पिता को कहो जाने को…
‘आखिरी मुगल’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. इस फिल्म को लेकर एक बार बिपाशा बसु ने कहा था, ‘मेरा ‘आखिरी मुगल’ का पहला शॉट था. अभिषेक और मैं डेब्यू के लिए तैयार थे. मुझे याद है कि मैं अमिताभ बच्चन को सेट पर देखकर थोड़ा घबरा गई थी. वह उस दिन सेट पर आए थे हमारा काम देखने के लिए. मैंने ऐसे में अभिषेक से कहा कि तुम अपने पापा से कहो कि वह चले जाए. तब अभिषेक ने पलटकर कहा कि वह मेरे पिता है मैं ऐसे कैसे कह सकता हूं.’
जया बच्चन ने किया था अप्रोच
‘आखिरी मुगल’ के लिए जया बच्चन ने ही बिपाशा बसु को अप्रोच किया था. फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता और जया बच्चन ने बिपाशा को अप्रोच किया और वह इतने बड़े दिग्गजों को न नहीं कह पाई थीं. ‘बेंगलुरु टाइम्स’ के मुताबिक, बिपाशा बसु ने ये भी कहा था कि ‘आखिरी मुगल’ का डिब्बाबंद होने से मैं खुश थीं. मैं थोड़ी अजीब हूं लेकिन मैं हमेशा से ही ऐसी हूं.
दोनों का डेब्यू
‘आखिरी मुगल’ का डिब्बाबंद होने के बाद अभिषेक बच्चन ने करीना कपूर के साथ रिफ्यूजी से डेब्यू किया तो बिपाशा बसु ने अजनबी से. जिसमें अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे. फिल्म में बिपाशा नेगेटिव रोल सोनिया का रोल निभाती नजर आई थीं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
Source link