[ad_1]
Last Updated:
Ahmedabad: अहमदाबाद में एक बेटे ने अपने ही घर से 95 लाख चोरी किए. कारण? मजे की जिंदगी जीनी थी. चलिए डिटेल में बताते हैं पूरा मामला क्या है.

कहानी शुरू होती है भुज में जहां यह नाबालिग लड़का अपने पिता के हाल ही में हुए निधन के बाद घर में रखे लाखों रुपये के बारे में जानता था. उसने सोचा कि क्यों न इस पैसे का इस्तेमाल करके अपने दोस्त के साथ मौज-मस्ती की जाए. उसने चुपके से घर से 95 लाख रुपये चुरा लिए. उसने यह रकम अपने और अपने दोस्त के बीच बांट ली 25 लाख रुपये अपने पास रखे और 70 लाख रुपये अपने दोस्त को सौंप दिए. उनका प्लान था गोवा जाकर पार्टियां करना, होटल में रुकना और जिंदगी को जी भरकर जीना.
लेकिन जैसे ही लड़के ने घर से इतनी बड़ी रकम चुराई उसके परिवार को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ. शनिवार को जब वह घर से गायब हो गया तो परिवार ने तुरंत भुज के ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी.
होटल में की मौज-मस्ती
दोनों दोस्त भुज से अहमदाबाद पहुंचे और एक होटल में ठहरे. लेकिन उन्हें डर था कि कहीं उनकी योजना पकड़ी न जाए. इसलिए, उन्होंने गोवा जाने का अपना प्लान बदल दिया और कोलकाता के रास्ते गोवा जाने का फैसला किया. उन्होंने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलकाता की फ्लाइट बुक की. पुलिस को इस बीच ट्रैवल एजेंट्स और होटल स्टाफ से महत्वपूर्ण जानकारी मिली. क्राइम ब्रांच की टीम ने तेजी से कार्रवाई की और पता लगाया कि दोनों दोस्त हवाई अड्डे की ओर जा चुके हैं.
एयरपोर्ट में पकड़े गए आरोपी
जब पुलिस होटल पहुंची तो पता चला कि वे पहले ही वहां से निकल चुके हैं. पुलिस हवाई अड्डे पहुंचकर फ्लाइट रिकॉर्ड की जांच की. सामान चेक-इन काउंटर बंद हो चुके थे लेकिन पुलिस ने बोर्डिंग प्रक्रिया को रुकवा दिया. सोमवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने दोनों दोस्तों को हवाई अड्डे पर पकड़ लिया ठीक उस समय जब वे कोलकाता की फ्लाइट में चढ़ने वाले थे. उनके पास से 95 लाख रुपये बरामद किए गए. एक वरिष्ठ क्राइम ब्रांच अधिकारी ने बताया, ‘लड़के के पिता ने घर में बहुत सारा पैसा छोड़ा था. उसने उसमें से एक बड़ी रकम चुराई और गोवा में मौज-मस्ती करने का प्लान बनाया. लेकिन वह सीधे गोवा नहीं गया बल्कि कोलकाता के रास्ते जाने की योजना बनाई. पर उससे पहले ही वह पकड़ा गया.’
[ad_2]
Source link