Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद शमी का बचाव किया. शमी आईपीएल 2025 में नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट ले पाए.

अपनों ने दिया ‘दगा’ तो परायों से मिला सहारा, मोहम्मद शमी ये ‘साथ’ ताउम्र याद रखेंगे

मोहम्मद शमी

हाइलाइट्स

  • खराब फॉर्म से जूझ रहे शमी के सपोर्ट में आए विटोरी
  • टी-20 में वापसी में समय लगता है- डेनियल विटोरी
  • इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं हुआ है शमी का सिलेक्शन

नई दिल्ली: जब वक्त बुरा चल रहा होता है तो अपने भी मुंह फेर लेते हैं. खराब समय में ही इंसान को अपने और परायों की पहचान होती है. मोहम्मद शमी इस वक्त अपने करियर और जिंदगी के ऐसे ही नाजुक मोड़ पर खड़े हैं. बढ़ती उम्र के बीच न फिटनेस साथ है और न ही फॉर्म.

आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म नजर आए. उनके हिस्से नौ मैच में सिर्फ छह विकेट ही आए. इतना ही नहीं उन्हें इंग्लैंड में होने वाली पांच मैच की आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे बुरे वक्त में एक ‘बाहरी’ उनके सपोर्ट में आया है.

LSG vs RCB IPL 2025: नौ साल पुराना इंतजार, मिटेगा कलंक और होगा यलगार, 2016 के बाद पहली बार ट्रॉफी के इतने करीब RCB

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 110 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव किया जो मौजूदा सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे.

IND vs ENG Test Live Streaming: इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग, भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट का घमासान

विटोरी ने शमी का बचाव करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘बहुत समय से उन्होंने टी-20 क्रिकेट नहीं खेला था इसलिए वापस ढलने में हमेशा थोड़ा समय लगता है और जाहिर है कि पिछले 18 महीनों में खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ा है. जब वह पिछली बार गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे तो पर्पल कैप विजेता थे इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए चुनौती प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना है. मुझे लगता है कि जब वह उस लंबाई पर गेंद डालते हैं तो वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हैं और शायद इस बाद वह उस सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं थे जो हमने अतीत में देखा है.’

विटोरी ने कहा, ‘मुझे पता है कि उन्होंने असाधारण रूप से कड़ी मेहनत की थी और वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे, लेकिन यह उनका सत्र नहीं था, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह एक गेंदबाज के रूप में अपने स्तर को देखते हुए वापसी ना कर सकें.’

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

अपनों ने दिया ‘दगा’ तो परायों से मिला सहारा, शमी ये ‘साथ’ ताउम्र याद रखेंगे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment