[ad_1]
Last Updated:
Farrukhabad News: कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से भव्य कांवड़ यात्रा आरंभ हुई. कांवड़ पूजन और स्नान के पश्चात, यात्रा रवाना हुई. इस शोभायात्रा में शामिल 21 बटुकों ने इसकी भव्यता में…और पढ़ें
कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से भव्य कांवड़ यात्रा आरंभ हुई. कांवड़ पूजन और स्नान के पश्चात, यात्रा रवाना हुई. इस शोभायात्रा में शामिल 21 बटुकों ने इसकी भव्यता में चार चांद लगा दिए. हिंदू महासभा और जय भोले बाबा कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से किया गया.
लोकल18 को ईश्वर दास महाराज, महंत दुर्वासा ऋषि आश्रम ने बताया कि फर्रुखाबाद की धारा को अपर काशी के नाम से भी जाना जाता है. यहां शिव जी के अनेकों शिवालय है, जिससे शिव भक्त दिन-रात शिव की विशेष आराधना करते है. इसी कारण सावन के माह में हर वर्ष कांवड़ यात्रा निकाली जाती है.
शहर के लोग बड़ी संख्या में जुटकर इस यात्रा को खास बनाते है. जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ ही शिव जी के जयकारे गूंजते रहते है. इस यात्रा के माध्यम से लोग पांडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचते है. जहां शिव जी का जलाभिषेक करते है और जगत के कल्याण की कामना करते है. यात्रा के समापन पर पांडेश्वर नाथ मंदिर में सभी कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित कर सुख, समृद्धि, विश्व शांति और कल्याण की कामना की.
[ad_2]
Source link