[ad_1]
Last Updated:
Afghanistan announce squad for Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में इस साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का आना जारी है. टूर्नामेंट में खेलने वाली 8 में से 5 टीमों की घोषणा की जा चुकी है. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में खेलने वाली 15…और पढ़ें
नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट को पाकिस्तान और दुबई में कराया जाना है. हशमतुल्लाह शाहिदी को अफगानिस्तान की टीम का कप्तान बनाया गया है. अफगानिस्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह पक्की की है.
पिछले साल लगी टखने की चोट से उबर रहे इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी से वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. टीम का गेंदबाजी आक्रमण स्टार स्पिनर राशिद खान, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की मौजूदगी से दमदार नजर आ रहा है. अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ रखा गया है. अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कराची में टीम साउथ अफ्रीका से खेलेगी.
Happy with our 15-member #AfghanAtalan lineup for the ICC Champions Trophy!? #ChampionsTrophy : https://t.co/uZfvLZ8U8D pic.twitter.com/7bmUJuzHFb
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 12, 2025
[ad_2]
Source link