[ad_1]
Last Updated:
दक्षिण अफ्रीका के कप्तानटेंबा बावुमा को अगले महीने भारत में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान ‘टर्निंग’ विकेट मिलने की उम्मीद है हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में मेजबान टीम ने संतुलित पिच पर खेलने में रूचि दिखाई है.

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को अगले महीने भारत में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान ‘टर्निंग’ विकेट मिलने की उम्मीद है हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में मेजबान टीम ने संतुलित पिच पर खेलने में रूचि दिखाई है. अतीत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में भारत ने टर्निग पिच पर खेलने पर जोर दिया है लेकिन गिल ने कहा कि वह ऐसी विकेट पर खेलना चाहते हैं जिनसे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिले.
न्यूजीलैंड ने दिखाया रास्ता
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने भारतीय पिचों पर बात करते हुए कहा ,‘‘ मेरा अनुभव यही रहा है कि यहां के हालात में भारतीय स्पिनरों की गेंदबाजी और विदेशी स्पिनरों की गेंदबाजी में फर्क होता है. विदेशी स्पिनरों के लिए हालात के अनुरूप ढलने की चुनौती होती है वे या तो तेज गेंद डालते हैं या सपाट. बावुमा ने कहा कि वह भारत के कठिन दौरे के लिये तैयार हें और 2024-25 सत्र में न्यूजीलैंड को 3 . 0 से मिली जीत से प्रेरणा लेंगे. WTC चैंपियन कप्तान बाउमा ने माना कि भारत दौरा कभी आसान नहीं होता. लेकिन न्यूजीलैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह काफी प्रेरणास्पद है भारत दौरे पर कई टीमों को सफलता नहीं मिली है इसलिए मैं केन विलियसन से टिप्स जरूर लूंगा.
गिल को दबदबा नहीं बनाने देंगे
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने ये भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना काम बखूबी कर चुके हैं और अब गिल की कप्तानी में नयी पीढी पर भारतीय टेस्ट टीम को आगे ले जाने का जिम्मा है. उन्होंने कहा ,‘‘नये दौर की शुरूआत हो चुकी है रोहित और कोहली अपना काम कर चुके हैं. उन्होंने भारत का दबदबा विश्व क्रिकेट में बनाया और मुझे यकीन है कि आगे भी भारत इसी कोशिश में होगा हमारा काम है कि हम उन्हें दबदबा नहीं बनाने दें.
[ad_2]
Source link