Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yogi Adityanath on Pahalgam Terror Attack : सीएम योगी आदियत्‍नाथ ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आगे बढ़ा जा रहा है और पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में पीएम मोदी के नेतृत्‍व …और पढ़ें

अब आतंकियों और उनके आकाओं के साथ क्‍या होगा? सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कर दिया बड़ा इशारा, जानें उनकी जुबानी

सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने सबने पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

कानपुर : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यूपी के कानपुर निवासी शुभम द्व‍िवेदी के शोकाकुल परिवार से मिलने से सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे. शुभम के अंतिम संस्‍कार की प्रकिया से पहले सीएम योगी यहां पहुंचे और परिवार से मिल उन्‍हें हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया. सिर्फ यही नहीं.. सीएम योगी ने यहां से आतंकवाद और उनके आकाओं के खिलाफ एक सख्‍त मैसेज दिया. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि भारत सरकार की आतंकवाद के खिलफ जीरो टॉरलेंस की नीति प्रभावी ढंग से आतंकवाद का खात्‍मा करेगी. जिन लोगों ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है, उसके जो परिणाम सामने आएंगे, उसे हर शख्‍स उसे देखेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ जब यहां पहुंचे तो हर शख्‍स यहां पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था. शुभम के परिवार से मिलने के बाद यूपी के मुखिया ने कहा कि ’22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में जो हमला किया है, उसमें कानपुर का एक परिवार भी इसका शिकार हुआ. इस परिवार का नौजवान शुभम द्व‍िवेदी, जिसकी दो महीने ही शादी हुई थी, वह भी इसका शिकार हुआ. पहलगाम के क्रूर, विभत्‍स, कायरना कृत्‍य की ना केवल देश, बल्कि दुनिया के हर सभ्‍य समाज ने इसकी निंदा की. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है.’

उन्‍होंने कहा कि ‘जिस तरह जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, इसे कोई सभ्‍य समाज नहीं स्‍वीकार कर सकता. भारत में यह कतई स्‍वीकार्य नहीं है. भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति प्रभावी ढंग से आतंकवाद का निपटारा करेगी. इसके ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की शरुआत हो चुकी है. सीसीएस बैठक में कड़े फैसले लिए है. गृह मंत्री ने खुद इन जगहों का दौरा किया और आगे रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्‍मे की नई पहल के लिए पूरा भारत आगे बढ़ा है.

Pahalgam Terror Attack: सिर्फ हिंदू ही नहीं, हर गैर मुस्लिम शख्‍स था आतंकियों का टारगेट, सुशील ने जैसे ही कहा- मैं ईसाई हूं तो छाती में गोलियां मारीं

सीएम योगी ने कहा कि ‘आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ आगे बढ़ा जा रहा है और पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में पीएम मोदी के नेतृत्‍व पर विश्‍वास करना चाहिए. मैंने अभी शुभम के परिवार के सभी सदस्‍यों से मुलाकात की है. उनके पिता जी से मेरी कल भी बात हुई थी और रात में ही शुभम की बॉडी यहां पर आई है. अंतिम संस्‍कार की आगे की प्रकिया पूरी की जाएगी. शुभम परिवार का एकमात्र पुत्र था. परिवार दुखी है. मैं दिवंगत आत्‍मा की शांति की कामना करता हूं. परिवार के लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. पूरा देश इस अमानवीय कृत्‍य की निंदा करता है. हम आश्‍वस्‍त करते हैं कि जिस तरीके से वहां कृत्‍य आतंकवादियों ने किया है, हिंदू मां-बहनों के सामने जिस तरह से बर्बरता उनके सिंदूर के साथ की गई है, उसकी तरह आतंकियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी.’

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार पीड़‍ित परिवार के साथ खड़ा है. याद रखना ये डबल इंजन की सरकार किसी बर्बर आतंक के खिलाफ एक्‍शन लेना जानती है. यह वह सरकार नहीं जो आतंकियों पर दायर केसों को वापस लेती हो और अपना वोट बैंक देखती हो. जिन लोगों ने आतंकी घटना को अंजाम दिया है, इसके जो परिणाम सामने आएंगे, हर शख्‍स उसे देखेगा.

homeuttar-pradesh

अब आतंकियों और उनके आकाओं के साथ क्‍या होगा? सीएम योगी ने कर दिया ‘बड़ा इशारा’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment