[ad_1]
Last Updated:
Prabhas The Raja Saab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर जबरदस्त हाइप बन गई है. अब मेकर्स की तरफ से फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह फिल्म दिसंबर महीने में थिएटर्स में दस्तक देगी.

दिसंबर महीने में रिलीज होगी प्रभास की फिल्म द राजा साब.
हाइलाइट्स
- ‘द राजा साब’ की चल रही है शूटिंग.
- फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर ने दिया अपडेट.
- इस दिन रिलीज होग प्रभास की फिल्म.
नई दिल्ली. मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ में सुपरस्टार प्रभास नजर आएंगे. इस मूवी को डायरेक्टर मारुति बना रहे हैं. इस बीच प्रोड्यूसर ने प्रभास की ‘द राजा साब’ फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि फिल्म की लगभग 95 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ तीन गानों की शूटिंग बची है.
फिल्म में हाई लेवल का होगा वीएफएक्स
प्रोड्यूसर ने खुलासा किया कि ‘द राजा साब’ फिल्म में वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) हाई लेवल का होगा. इस फिल्म में हर तरह के कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 3जी सीजी भी शामिल है.’ टीम को पूरा भरोसा है कि जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो यह एक बड़ी हिट साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाएगी.
वॉल्ट डिज्नी जैसी बनेगी फिल्म
इस दिन रिलीज होगी द राजा साब फिल्म
‘द राजा साब’ में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म को पीपुल्स मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है और मारुति ने इसे निर्देशित किया है. यह फिल्म इस साल 5 दिसंबर को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
[ad_2]
Source link