[ad_1]
Last Updated:
Rameshvaram Railway Station- रामेश्वरम जाकर भगवान शिव के दर्शन का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. उन्हें वहां पर कई तरह की सुविधा मिलने जा रही है. इस वजह से परेशानी नहीं होगी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार के अनुसार देशभार में कुल 1337 रेलवे स्टेशन को रिडेवलप किया जा रहा है. इनमें से 100 से अधिक का काम पूरा हो चुका है और इनका उद्घाटन भी हो चुका है. बचे हुए स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है. इन्हीं में एक रामेश्वर रेलवे स्टेशन है, जो पूरी तरह से रिडेवलप किया जा रहा है. सितंबर से यहां से ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू होने की संभावना है.
स्टेशन में रुकने के लिए डोरमेट्री
सड़क मार्ग से पहुंचना होगा आसान
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से रामेश्वर तक पहुंचाने के लिए परमकुडी-रामनाथपुरम सेक्शन (46.7 किमी) को 4-लेन का कर रहा है. जिसकी कुल लागत 1,853 करोड़ रुपये होगी. मौजूदा समय मदुरै, परमकुडी, रामनाथपुरम, मंडपम, रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच संपर्क मौजूदा 2-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 87 (एनएच-87) और संबंधित राज्य राजमार्गों पर निर्भर है, जो घनी आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरता है. इसके निर्माण के बाद ट्रैफिक कम होगा, सुरक्षा में सुधार होगा और रामेश्वरम पहुंचना आसान होगा.
[ad_2]
Source link