[ad_1]
Last Updated:
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर आम लोगों की एंट्री रोक दी है. अब सिर्फ टिकटधारी यात्री या जरूरी काम से आने वाले लोग ही इस रास्ते से गुजर सकेंगे.
पुलिस करेगी सख्त चेकिंग
हिंडन एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कट के पास एक चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. यहां पुलिस हर वाहन की जांच करेगी और सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे जाने दिया जाएगा जिनके पास फ्लाइट टिकट होगा या एयरपोर्ट से जुड़ा जरूरी कार्य होगा.
सिर्फ यात्रियों के लिए खुला रास्ता
यह फैसला खासतौर पर फ्लाइट यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है. अक्सर जाम और भीड़ के कारण यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट पहुंचने में मुश्किल होती थी. चूंकि उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, इसलिए ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए अब एयरपोर्ट रोड सिर्फ जरूरतमंद लोगों के लिए खोली गई है.
[ad_2]
Source link