[ad_1]
Last Updated:
MCC Changes Bunny Hops Catches Law: बाउंड्री पार जाकर लिए जाने वाले कैचों के नियम में बदलाव होने जा रहा है. अब तक मान्य होने वाले कई कैच नए नियम के बाद छक्के में बदल जाएंगे.

आईसीसी ने बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर कैच पकड़ने का नियम बदल गया है.
हाइलाइट्स
- बाउंड्री लाइन के पास लिए जाने वाले कैच का नियम बदला.
- जिन कैचों पर विकेट मिले, उनमें अब 6 रन दिए जाएंगे.
- वनडे मैचों में एक पारी में 2 गेंद के नियम में भी बदलाव.
नई दिल्ली. क्रिकेट में सिर्फ चौकों-छक्कों का रोमांच नहीं होता. सटीक बॉलिंग से लेकर बेहतरीन फील्डिंग का भी अपना जादू है. कुछ सालों से बाउंड्री पर कैचों का रोमांच भी बढ़ा है. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव का कैच आखिर कोई कैसे भूल सकता है. लेकिन बाउंड्री पर लिए जाने वाले कैचों के नियम में अब बदलाव होने जा रहा है. इससे अब तक मान्य होने वाले कई कैच, छक्के में बदल जाएंगे.
कैच के बदले नियम को आईसीसी के प्लेइंग कंडीशन में जोड़ दिया गया है. यह नियम इसी महीने लागू होने जा रहा है. एमसीसी के नियमों में इसे अक्टूबर 2026 में जगह मिल जाएगी. इसके तहत अब ऐसे कैच अमान्य करार दिए जाएंगे जिनमें फील्डर बाउंड्री के बाहर रहकर गेंद को दो बार छूता है. भले ही वह गेंद को छूते वक्त हवा में रहता हो. बदले नियम में अगर फील्डर बाउंड्री के बार गेंद को उछाल-उछालकर दो या इससे अधिक बार छुएगा तो इसे छक्का माना जाएगा.
Glenn Maxwell on why Michael Neser’s catch was legit
(via @7Cricket) pic.twitter.com/e8ql9vHKu9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 1, 2023
[ad_2]
Source link