Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Bikaner News : प्रवीन शर्मा ने बताया कि आजकल महिला साड़ी होने के बावजूद भी साड़ी नहीं पहनते है और साड़ी को अलमारी या किसी स्थान पर बंद करके रख देते है. ऑफिस में जाते समय किसी के पास समय नहीं होता है कि वह साड़ी…और पढ़ें

X

अब महिलाएं 10 सेकंड में पहन सकती हैं साड़ी, सिर्फ 300 रुपए में बन जाती है यह स्पेशल साड़ी

इस स्पेशल साड़ी को रेडी टू वियर साड़ी बोलते है.

हाइलाइट्स

  • महिलाएं 10 सेकंड में पहन सकती हैं साड़ी.
  • रेडी टू वियर साड़ी की कीमत 300 रुपए है.
  • ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए साड़ी पहनना आसान.

बीकानेर. कामकाजी या ऑफिस जाने वाली महिलाओं के सामने सबसे ज्यादा साड़ी पहनने की समस्या आती है. इन महिलाओं को करीब 10 से 15 मिनट साड़ी पहनने में समय लग जाता है, जिससे कई बार उन्हें ऑफिस जाने में भी देरी हो जाती है. अब इस समस्या के निराकरण करने के लिए बीकानेर में स्पेशल साड़ी बनी है. इस स्पेशल साड़ी को महिलाएं मात्र 5 से 10 सेकंड में बड़ी आसानी से पहन सकती है. इस स्पेशल साड़ी को रेडी टू वियर साड़ी बोलते है. बीकानेर की प्रवीन शर्मा ने यह स्पेशल साड़ी बना रही है. वे बताती है कि अब इस साड़ी की बाजार में बहुत डिमांड है.

प्रवीन शर्मा ने बताया कि आजकल महिला साड़ी होने के बावजूद भी साड़ी नहीं पहनते है और साड़ी को अलमारी या किसी स्थान पर बंद करके रख देते है. ऑफिस में जाते समय किसी के पास समय नहीं होता है कि वह साड़ी पहन सके. साड़ी पहनने की इच्छा हर महिला की होती है. हमारे पास जितनी भी साड़िया है उन्हें हम रेडी टू वियर तैयार करते है.

इस साड़ी को एक तरह तैयार करके दी जाती है जिससे उन्हें 10 से 15 सेकंड में पहननी होती है. इस साड़ी में हुक लगे होते है और कई टांके लगे होते है जिससे अब साड़ी को फोल्ड करने और पटली देने की समस्या नहीं होगी. इस साड़ी में करीब तीन से चार हुक लगे है. जिस तरह पेंट में हुक लगे होते है ठीक उसी तरह अब साड़ी में भी हुक लगे है. जिससे सीधा पहना जा सकता है. इससे समय की भी बचत होगी.

वे बताती है कि अगर कोई महिला के पास साड़ी है तो हम इस साड़ी को इस तरह डिजाइन करके देते है कि सबसे जल्दी साड़ी पहनी जा सके और रेडी टू वियर हो सके. इसके लिए करीब 300 रुपए कीमत लगती है. जिससे यह साड़ी तैयार हो जाती है. इस साड़ी को कभी भी पहन सकता है जिससे सभी महिला को आसान लगे. अभी रोजाना 4 से 5 साड़ी रेडी टू वियर करके महिलाओं को दे रहे है.

homelifestyle

अब महिलाएं 10 सेकंड में पहन सकती हैं साड़ी, 300 रुपए में बन जाती है यह साड़ी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment