Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

अब मेरठ के परतापुर स्थित ग्रैंड टोयोटा शोरूम से टोयोटा कैमरी हाइब्रिड कार की बुकिंग की जा सकती है. इस नई हाइब्रिड कार में 5वीं पीढ़ी की लिथियम बैटरी और 2.5 लीटर डायनेमिक फोर्स इंजन है, जो 23.25 किलोमीटर का एवरे…और पढ़ें

X

अब मेरठ में भी खरीद पाएंगे, टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार

टोयोटा कैमरी हाइब्रिड कार

हाइलाइट्स

  • मेरठ में लॉन्च हुई टोयोटा कैमरी हाइब्रिड कार.
  • मेरठ के ग्रैंड टोयोटा शोरूम में बुकिंग और खरीदारी संभव.
  • कैमरी हाइब्रिड कार में 2.5 लीटर डायनेमिक फोर्स इंजन.

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के जो लोग टोयोटा कंपनी की कैमरी हाइब्रिड कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. अब उन्हें इस कार की बुकिंग या खरीदारी के लिए दिल्ली के शोरूम जाने की जरूरत नहीं होगी. वे अब मेरठ के परतापुर स्थित ग्रैंड टोयोटा शोरूम से ही इस गाड़ी की बुकिंग और खरीदारी भी कर सकेंगे. हाल ही में यहां कैमरी हाइब्रिड कार को लॉन्च किया गया है, जिसके बाद इस कार को खरीदने के इच्छुक लोग अपनी बुकिंग कर सकते हैं.

आधुनिक तकनीक से लैस है कैमरी हाइब्रिड कार
विवेक गर्ग ने लोकल-18 से खास बातचीत में बताया कि टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड कार की खासियत यह है कि यह लिथियम बैटरी पर आधारित पांचवीं पीढ़ी की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. इस कार में 2.5 लीटर का डायनेमिक फोर्स इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 23.25 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है. इसके अलावा, इस कार में टोयोटा का 3.0 सेफ्टी नॉर्म और नौ एयरबैग्स भी हैं, जो ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. इसमें 12.3 इंच का मल्टीमीडिया स्क्रीन है, जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. यह स्क्रीन पार्किंग और गाड़ी मोड़ते समय भी मददगार साबित होगी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में यह कार रोड टैक्स फ्री है, जिससे ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है.

एक लाख रुपए से होगी बुकिंग
जो लोग इस कार की बुकिंग करना चाहते हैं, वे एक लाख रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही, कार के रंग में भी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं. हालांकि, इस कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आपको दो महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प
इस कार में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, जो इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों फ्यूल को समाहित करती है, जिससे यह कार पर्यावरण के लिए सुरक्षित है. प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इस कार में दी गई आधुनिक सुविधाएं भी बहुत बेहतरीन हैं, जो यात्रियों के लिए एक आरामदायक अनुभव प्रदान करती हैं.

homeauto

अब मेरठ में भी खरीद पाएंगे, टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment