[ad_1]
Agency:News18India
Last Updated:
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम को जीत दिलाने में अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया. भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की तारीफ की.
नई दिल्ली. भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और भारत को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह खुश नजर आए. उन्होंने एक अलग तरीके से अभिषेक शर्मा की तारीफ की.
कोलकाता में खेला गया पहला टी20 मुकाबले में ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और 34 गेंद में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. अभिषेक की बल्लेबाज़ी के आगे अंग्रेज गेंदबाज बेबस नजर आए.
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीरीज की अच्छी शुरुआत लड़कों! गेंदबाजों के जरिए अच्छी टोन सेट की गई और सर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली. मैं प्रभावित हूं कि आपने दो बाउंड्री डाउन द ग्राउंड भी मारे.”
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शानदार पारी खेली और 44 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 20 रनों का आंकड़ा तक पर नहीं कर सका. भारत के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 11:06 IST
[ad_2]
Source link