[ad_1]
Last Updated:
साल 1999 में एक फिल्म आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल अदा किया था. वो पिता भी बने थे और बेटा भी. अमिताभ बच्चन के साथ ही एक छोटे से बच्चे ने अपनी मासूमियत से फिल्म की सारी लाइमलाउट लूट ली थी. क्या आप जानते …और पढ़ें

अमिताभ बच्चन का ऑनस्क्रीन पोता अब साउथ फिल्मों में सक्रिय हैं.
हाइलाइट्स
- फिल्म सूर्यवंशम में बच्चा बना आनंद वर्धन अब साउथ फिल्मों के एक्टर हैं.
- आनंद वर्धन ने 4 साल की उम्र में रामायणम में बाल हनुमान का किरदार निभाया.
- आनंद वर्धन ने इस साल निदुरिंचु जहापाना से लीड रोल में डेब्यू किया.
नई दिल्ली. साल 1999 में एक फिल्म आई थी जो थिएटर में रिलीज हुई तो मेकर्स के साथ ही अमिताभ बच्चन के भी पसीने छूट गए थे. फिल्म के पर्दे पर लगने के बाद सिनेमाघर कई दिनों तक दर्शकों के लिए तरसते रह गए थे. फिल्म का सिनेमाघरों में ऐसा हश्र हुआ था कि लागत तक वसूल नहीं हो पाई थी और फिल्म को डिजास्टर घोषित कर दिया गया, लेकिन जब ये फिल्म टीवी पर आई तो कुछ ऐसा करिश्मा कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. अब तक शायद आपने थोड़ा-बहुत फिल्म के नाम का अंदाजा लगा लिया होगा. ये ‘सूर्यवंशम’ थी.
साल 1999 में आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल अदा किया था. वो फिल्म में डबल रोल में दिखे थे. उन्होंने पिता औऱ बेटे का किरदार निभा फिल्म को आइकॉनिक बना दिया. सिनेमाघरों में फ्लॉप और छोटे पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही सूर्यवंशम हिंदी सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है जो आज बच्चे-बच्चे को याद है. इस फिल्म का हर डायलॉग लोगों को मुंह जुबानी रटा हुआ है.
आनंद वर्धन ने कई दिग्गजों संग किया काम
अब जब आपको फिल्म याद आ गई औऱ उसके सीन भी याद आ ही गए होंगे, तो आपके जहन में फिल्म में अमिताभ बच्चन को दादाजी कहने वाला वो प्यारा सा बच्चा भी होगा. सूर्यवंशम में ठाकुर भानु प्रताप का पोता और हीरा ठाकुर का बेटा बना वो मासूम सा बच्चा अब काफी बड़ा और नामी एक्टर बन चुका है. वो बच्चा और कोई नहीं साउथ फिल्मों में सक्रिय एक्टर आनंद वर्धन हैं.
[ad_2]
Source link