Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

अम‍िताभ बच्‍चन स‍िनेमा की दुनिया में प‍िछले कई सालों से राज कर रहे हैं. उनका जो रुतबा, फैनडम सालों पहले था, आज भी लोग उनके उतने ही द‍िवाने हैं. उनके फैंस ज‍ितने इस देश में हैं तो उतने ही विदेशों में भी हैं. सद‍ी के महानायक के हर अंदाज को जनता द‍िल-ओ-जान से चाहती है. अम‍िताभ बच्‍चन ऐसे अभ‍िनेता हैं, जो हर रविवार को अपने घर ‘जलसा’ के बाहर आते हैं और सालों से सैकड़ों फैन संडे को उन्‍हें देखने-म‍िलने आते हैं. ब‍िग बी ने तो नहीं, लेकिन उनके नाती ने उनके इस स्‍टारडम का भरपूर फायदा उठाया है. अगस्‍त्‍य नंदा ने नाना के नाम पर एक-दो महीने नहीं बल्‍कि 2 सालों तक फ्री का खाना खा है. अम‍िताभ बच्‍चन ने खुद इस क‍िस्‍से का खुलासा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर कार्तिक आर्यन और व‍िद्या बालन के सामने क‍िया है.

व‍िद्या ‘दही-चावल’ की तो कार्तिक आर्यन चाइनीज के फैन
इस शुक्रवार, र‍िएल‍िटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्‍म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे. ‘भूल भुलैया 3’ में व‍िद्या और कार्तिक, मंजुलिका और रूह बाबा के क‍िरदार में नजर आएंगे. इसी एपिसोड में शो में पसंदीदा खाने-पीने की बातें शुरू हो जाती हैं. अम‍िताभ व‍िद्या और कार्तिक से पूछते हैं कि क्‍योंकि प्रोफेशन के चलते उन्‍हें काफी डाइट पर ध्‍यान देना होता है. तो जब मौका म‍िलता है तो वह क्‍या खाना पसंद करते हैं. इस पर विद्या जवाब देती हैं, ‘दही चावल. जब भी मुझे सुकून चाहिए होता है, मैं दही चावल खाती हूं.’

‘अम‍िताभ बच्‍चन तो मेरे नाना हैं’, जब अगस्त्‍य नंदा ने 2 साल तक खाया Free का खाना, ब‍िग बी ने सुनाया क‍िस्‍सा

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्‍म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे.

रात 2 बजे जाते हैं चाइनीज स्‍टॉल
वहीं स्‍ट्रीट फूड पर बात करते हुए व‍िद्या ने बताया कि उन्‍हें चेंबूर के एक स्‍टॉल का वड़ा पाव बहुत पसंद है. वह कहती हैं, ‘मैं चेंबूर में पली-बढ़ी हूं, जहां पोस्ट ऑफिस के पास एक वड़ा पाव स्टॉल हुआ करता था. सर, इसके बारे में सोचकर ही मेरे मुंह में पानी आ रहा है.’ वहीं जब कार्तिक ने बताया कि वह स्ट्रीट फूड के फैन हैं, और खासतौर पर एक चाइनीज स्टॉल का ज़िक्र किया जो जुहू में अमिताभ बच्चन के घर के पास है. कार्तिक ने बताया कि स्‍ट्रगल‍िंग के द‍िनों से लेकर अभी तक, वह उसी स्‍टॉल पर खाने जाते हैं. कभी-कभी, रात को लगभग 2 बजे भी. कार्त‍िक मजाकिया अंदाज में बताते हैं कि उन्‍होंने इस स्‍टॉल पर इतनी बात खाया है कि उन्होंने उनके नाम पर एक डिश का नाम रखा, जिसे “कार्तिक स्पेशल” कहा जाता है.

Amitabh Bachchan narrated a funny incident about his grandson Agastya Nanda

अपने प‍िता न‍िख‍िल नंदा, मां श्‍वेता बच्‍चन और बहन नव्‍या नवेली नंदा के साथ नजर आ रहे हैं अगस्‍त्‍य नंदा.

2 सालों तक म‍िला अगस्‍त्‍य नंदा को फ्री खाना
कार्तिक की ये बात सुनकर अम‍िताभ बच्‍चन अपने नाती अगस्‍त्‍य नंदा से जुड़ा एक क‍िस्‍सा बताते हैं. अम‍िताभ ने बताया, ‘न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान, अगस्त्य अक्सर पास के एक भारतीय रेस्तरां में जाते थे और उनकी नजर “अमिताभ बच्चन” नाम की एक ड‍िश पर पड़ी. अपने नाना का नाम देखकर वो काफी एक्‍साइट‍िड हो गया. अगस्त्य ने स्टाफ से उस व्यंजन के बारे में पूछा. इसे खाने के बाद, उन्होंने उनसे कहा, “आप जानते हैं, वह मेरे नाना हैं.’ शुरू में क‍िसी ने अगस्‍त्‍य की बात पर यकीन ही नहीं किया. उन्‍हें सच बताने के लि‍ए अगस्त्य ने उन्हें अपने फ़ोन पर हमारी एक तस्वीर दिखाई, और ये देखकर वो समझ गए. इसका परिणाम ये न‍िकला कि अगस्‍त्‍य को उस रेस्‍तरां से फ्री खाना मिलना शुरू हो गया. इस रेस्‍तरां ने एक-दो महीने नहीं बल्‍कि पूरे 2 साल तक उन्‍हें फ्री में खाना द‍िया.’ अम‍िताभ बच्‍चन की ये बात सुनकर कार्तिक आर्यन हंसते हुए कहते हैं, “सर, मैं जुहू में जब भी खाना खाने जाता हूं, वे मुझसे पूरी कीमत वसूलते हैं!”

आपको बता दें कि अगस्‍त्‍य नंदा, अम‍िताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता नंदा और न‍िख‍िल नंदा के बेटे हैं. अगस्‍त्‍य ने हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर के साथ फिल्‍म ‘आर्चीज’ से अपने एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की है.

Tags: Amitabh bachchan, Food, Kartik Aryan, Vidya balan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment