[ad_1]
Last Updated:
Amitabh Bachchan Sooryavansham: बॉलीवुड एक्टर राजेश खट्टर ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘सूर्यवंशम’ फिल्म में काम किया. मान जाता है कि महानायक ने इस फिल्म से कमबैक किया था. हाल ही राजेश खट्टर ने बताया कि इस फिल्म से प…और पढ़ें

साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने ‘सूर्यवंशम’ से कमबैक किया था.
- राजेश खट्टर को बिग बी संग काम कनरे का मिला मौका.
- अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ तमिल फिल्म का रीमेक थी.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. वह फिल्मों में कई यादगार किरदारों के लिए जाने जाते हैं. साल 1999 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ काफी पॉपुलर हुई. इसमें बिग बी ने भानू प्रताप सिंह ठाकुर का रोल निभाया था. वह डबल रोल में नजर आए थे. एक्टर राजेश खट्टर भी इस मूवी का हिस्सा थे. हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ में काम की वजह का खुलासा किया.
फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में राजेश खट्ट ने कहा, ‘जब मेकर्स ने मुझे उनके भाई और बेटे दोनों के रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया, तो उन्होंने मुझे ओरिजिनल फिल्म देखने के लिए कहा. हालांकि, मैंने देखने से मना कर दिया. मैं बच्चन साहब के साथ काम करने का मौका नहीं गंवाना चाहता था, क्योंकि मैं अपने फैसले पर शक नहीं करना चाहता था.’
उन्होंने इंडस्ट्री को त्याग दिया था
उन्होंने कहा, ‘सूर्यवंशम उस समय आई, जब अमिताभ बच्चन एक लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे थे. उन्होंने इंडस्ट्री को त्याग दिया था. वो उनकी कमबैक फिल्म थी. जब उन्होंने फिर से फिल्में करने की शुरुआत कीं, तो मैंने बस यह सोचकर रोल के लिए हां कर दिया कि क्या पता कल को वह फिर से एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लें? इसलिए मैं किसी भी कीमत पर यह मौका गंवाना नहीं चाहता था. मुझे लगा कि यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा.’
शूटिंग के दौरान नवर्स थे राजेश खट्टर
राजेश खट्टर ने बताया कि पहले दिन शूटिंग के दौरान उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात नहीं हुई थी. पहले शॉट में ही राजेश को बिग बी को डांटना था. उस वक्त राजेश बहुत नवर्स थे. लेकिन दो टेक के बाद सीन पूरा हो गया. राजेश ने याद किया कि बाद में उनकी बच्चन से मुलाकात अच्छी रही.
काम करने का बताया एक्सपीरियंस
अमिताभ के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए राजेश ने बताया, ‘हम टाइटल सॉन्ग के कट्स शूट कर रहे थे. एक शॉट था, जिसमें हम सब बैठे हैं और वह बस हमारे पास से गुजरते हुए एक लुक देते हैं और चले जाते हैं. मैंने देखा कि सीन की शूटिंग से पहले उन्होंने कुछ मिनट की तैयारी की और जब उन्होंने इसे शूट किया, तो जिस तरह से उन्होंने हमें लुक दिया, आज भी जब मैं इसके बारे में बात करता हूं तो मुझे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वह इतने अद्भुत हैं.’
तमिल फिल्म की रीमेक थी ‘सूर्यवंशम’
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन की ‘सूर्यवंशम’ तमिल फिल्म सूर्य वंशम का रीमेक था. हालांकि, रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी. हालांकि, यह फिल्म टेलीविजन पर बार-बार दिखाए जाने के कारण अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक बन गई है.
[ad_2]
Source link