[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड में ‘कैटफाइट्स’ के एक-दो नहीं कई किस्से हैं. बबीता-नीतू कपूर, ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर, दीपिका पादुकोण-कैटरीना कैफ, कंगना रनौत- तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर, ऐसे कई नाम हैं. इन्हें में से एक नाम अमीषा पटेल और बिपाशा बसु का भी है. दोनों के बीच में 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक-दूसरे पर तंज कसा था.
ये मामला सालों पहले आई बिपाशा बसु की फिल्म ‘जिस्म’ से जुड़ा हुआ है. बॉलीवुड के ज्यादातर झगड़ों की तरह ही इस कैट-फाइट के तार भी पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ से जुड़े हुए हैं. इस शो पर शिरकत करने के दौरान ही बिपाशा बसु और अमीषा पटेल ने एक-दूसरे को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी की थी कि दोनों पक्के दुश्मन बन गए थे. हालांकि, अब गदर एक्ट्रेस का कहना है कि उनके बीच में ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने इन बातों को सिर्फ अफवाह करार दिया है.
मेरा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ
फिल्मीमंत्रा के साथ एक हालिया इंटरव्यू में, अमीषा से करीना कपूर खान, बिपाशा बसु और उनके बीच कथित कैटफाइट के बारे में पूछा गया. ‘कहो ना… प्यार है’ एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उनका किसी के साथ ऐसा कोई झगड़ा नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने माना कि उनके बारे में कई अफवाहें फैलाई गई हैं.
आप अंदर की इन्सिक्टोरिटी को बाहर निकालते हैं…
जब उनसे ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में बिपाशा बसु द्वारा बॉडी-शेमिंग के बारे में पूछा गया, तो अमीषा ने कहा, ‘मैंने कभी इसका जवाब नहीं दिया. मुझे लगता है कि आप अंदर की इन्सिक्टोरिटी को बाहर निकालते हैं और उन्हें दिखाते हैं और मुझे लगता है कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन, बिपाशा ने ऐसा किया और हर किसी का अपना नजरिया होता है.’
‘तुम्हारा टिपिकल साउथ बॉम्बे वाला रवैया है’
अमीषा ने खुलासा किया कि वह अर्जुन रामपाल के साथ टॉक शो में आने वाली थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश, वह शो से कुछ दिन पहले बीमार पड़ गए और वे साथ नहीं आ सके. ‘करण ने मुझसे पूछा, ‘आप अगले हफ्ते शो में क्या कहना चाहेंगी?’ मैंने कहा, ‘करण, कोई कमेंट नहीं. मैं कमेंट नहीं करती’ और उन्होंने कहा, ‘ओह, ये तुम्हारा टिपिकल साउथ बॉम्बे वाला रवैया है.’ मैंने कहा, ‘हां, मैं ऐसी ही हूं. मैंने कभी अपने करियर में किसी को नीचा नहीं दिखाया. लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया है, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया. मैंने कभी इतनी नीचे नहीं गिरी और मैं इसमें विश्वास नहीं करती.’
बिपाशा ने किया था कमेंट
दरअसल, ‘कॉफी विद करण’ के शो में अमीषा के बाद जब बिपाशा बसु ने शो पर शिरकत की, तो करण जौहर ने एक्ट्रेस को बताया कि अमीषा पटेल ने कहा था कि वह कभी ‘जिस्म’ जैसी फिल्म नहीं करतीं क्योंकि उनकी दादी नाराज होतीं. इस बात का जवाब देते हुए बिपासा ने अमीषा को लेकर अनुचित टिप्पणी कर डाली थी. बिपाशा ने कहा था, ‘अमीषा ऐसी फिल्में नहीं करती हैं क्योंकि उनकी बॉडी ‘जिस्म’ जैसी फिल्म के लिए फिट नहीं है. मैं उन्हें कभी भी ‘जिस्म’ में कास्ट नहीं करती. वह ऐसी फिल्मों में फिट नहीं बैठती हैं. वह ऐसी किसी बोल्ड फिल्म के लिए काफी पतली और छोटी हैं’.
[ad_2]
Source link