Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Panipat Wedding Controversy: पानीपत और हरियाणा की शादी में दुल्हन के लहंगे को लेकर विवाद हुआ, जिससे शादी. दुल्हन ने चांदनी चौक से 40,000 रुपए का लहंगा पहना, जबकि दुल्हे के घरवालों ने अपना लहंगा भेजा था.

अमृतसर से पानीपत जा रही थी बारात… दुल्हन ने कर दी ये हरकत, तमतमाए दूल्हे ने निकाल ली तलवार, फिर जो हुआ…

शादी में लड़ाई.

हाइलाइट्स

  • दुल्हन के लहंगे को लेकर शादी में विवाद हुआ.
  • दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन के लहंगे पर आपत्ति जताई.
  • विवाद के बाद बारात बिना दुल्हन के लौटी.

Panipat Wedding Controversy: भारत में शादी एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होता है, जो प्यार, परंपरा और फैशन से भरा हुआ होता है, लेकिन कभी-कभी यह ब्राइडल लहंगा के कारण विवाद की वजह भी बन सकता है. हाल ही में पानीपत और हरियाणा की शादी में बड़ा बवाल हो गया, बस दुल्हन के लहंगे को लेकर और शादी भी नहीं हुई. यह पूरा मामला 23 फरवरी का है, जब अमृतसर का दुल्हा बरात लेकर पानीपत गया. आखिर यह लड़ाई शुरू कैसे हुई, आइए जानते हैं यहां…

लड़के के घर वालों ने आपत्ति तब जताई है जब दुल्हन को चांदनी चौक के लहंगे में देखा गया. दुल्हे के घर वाले इसलिए नाराज थे, क्योंकि दुल्हन ने दुल्हे के घर से भेजे गए लहंगे को नहीं पहना. दुल्हन ने चांदनी चौक से 40,000 रुपए में ब्राइडल लहंगा खरीदकर पहना था, जो पूरे टेंशन का सबसे बड़ा कारण था. यही वजह थी कि दोनों परिवारों की तरफ से चीजें बिगड़ने लगी और अंत में बारात बिना दुल्हन के लौटी.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: वजन घटाने के लिए क्या खाएं? डाइटिशियन के बताए 5 वेजिटेरियन चीजों का करें सेवन, तेजी से घटेगा मोटापा!

ये भी पढ़ें: प्रोटीन से लबालब हैं ये 6 आसान फूड, 30 दिन सेवन करके तो देखें, बॉडी मसल्स होंगे बिल्ड और एनर्जी लेवल भी बढ़ेगा!

क्यों बढ़ा विवाद?
दुल्हे की फैमिली ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि दुल्हन के घर वाले लगातार अपनी डिमांड्स को बढ़ा रहे थे. पहले उन्होंने 20 हजार तक के लहंगे की डिमांड की और इसके बाद और महंगे की डिमांड करने लगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दुल्हन के घर वाले शादी में देने के लिए महंगे गिफ्ट्स और अधिक पैसे खर्च करने की डिमांड कर रहे थे. दोनों परिवारों के बीच तनाव तब बढ़ा जब यह हिंसक हुआ और दोनों तरफ से तलवारे निकल गईं. इस दौरान पुलिस को इसमें दखल देना पड़ा, जिससे दोनों फैमिली में सिर्फ कड़वी यादें दर्ज हुईं.

homelifestyle

अमृतसर से पानीपत जा रही थी बारात… दुल्हन ने कर दी ये हरकत, हो गया कांड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment