Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Bareilly Latest News: अमेरिका से भारतियों के वापस लौटने के बाद से चर्चाएं थम नहीं रही हैं. हर कोई इसका विरोध कर रहा है. वगीं आज महाकुंभ में हुई धर्म संसद बैठक में भी इसकी निंदा की गई. तो वहीं अब इसी क्रम में मौ…और पढ़ें

‘अमेरिका से भारत लौटे लोगों के साथ…’, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की ट्रंप को चेतावनी, कहा- मुस्लमान..

मौलाना शहाबुद्दीन रजबी.

रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना

बरेली. महाकुंभ की धर्म संसद में अमेरिका के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने समर्थन किया है. मौलाना ने कहा है कि जिस तरीके से अमेरिका ने भारतीय नागरिकों हिंदुस्तान भेजा है. वह बेहद ही निंदनीय है. मौलाना ने कहा है कि एक दिन अमेरिका को इसका माकूल जवाब हिंदुस्तान जरूर देगा. उन्होंने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि एक दिन वक्त बदलेगा और हिंदुस्तान इसका बदला लेगा. इतना ही नहीं वह यह भी बोले कि भारत का मुस्लमान यह बर्दास्त नहीं करेगा.

दरअसल, अमेरिका की हिंदुस्तान के नागरिकों के साथ बदसलूकी के खिलाफ आवाज अब पूरे भारत में बुलंद होने लगी है और इसी पर अमेरिका की करतूत को लेकर महाकुंभ में धर्म संसद ने निंदा प्रस्ताव पास किया. वहीं बरेली से मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने अमेरिका के खिलाफ धर्म संसद के निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया है. मौलाना ने कहा है कि हिंदुस्तान से तमाम नागरिक अमेरिका में अपनी रोजी-रोटी कमाने गए थे और अब जिस तरीके से डोनाल्ड ट्रंप ने उन भारतीय नागरिकों के साथ जो बदसलूकी की है वह बेहद ही निंदनीय है. मौलाना ने कहा है कि वक्त आने पर हिंदुस्तान इसका माकूल जवाब जरूर देगा.

संत प्रेमानंद का सालों पुराना खुला राज, 90 साल की महिला बोली- मेरे पति…, सुन हिल जाएगा दिमाग

भारत का मुस्लमान बर्दास्त नहीं करेगा
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने जिन भारतियों को वापस भेजा है उन्हें बड़ी बेइज्जती के साथ वापस किया है. भारत का मुस्लमान इन तमाम चीजों को बर्दास्त नहीं करता है और अमेरिका के इस कार्रवाई की निंदा करता है. ट्र्म्प जबसे राष्ट्र्पति बने हैं तब से वह अपने फैसलों में अजीब-गरीब से फैसले ले रहे हैं. एक तरफ अमेरिका लोगों को खाने के लिए पैकेट देता है और दूसरी तरफ अमेरिका लोगों को मारने के लिए गोला-बारूद और मिसाइलें देता है. अमेरिका ने भारत के लोगों के साथ बेहद गलत किया है.

homeuttar-pradesh

‘अमेरिका से भारत लौटे लोगों के साथ…’, मौलाना शहाबुद्दीन की ट्रंप को चेतावनी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment