[ad_1]
Last Updated:
अक्षय ओबेरॉय अपनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके हैं. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. वरुण धवन और जान्हवी कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे.

हाइलाइट्स
- अक्षय ओबेरॉय की फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हुई.
- फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
- वरुण धवन और जान्हवी कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे.
नई दिल्ली . एक्टर अक्षय ओबेरॉय अपनी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाले हैं . फिलहाल वो किसी जरूरी काम के सिलसिले में अमेरिका में हैं . खबर है कि जुलाई के आखिर तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी .
अक्षय ने बताया कि उन्होंने फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर ली है . ‘मैं पिछले कुछ वक्त से ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग कर रहा हूं और अब हम लगभग आखिरी पड़ाव पर हैं . अमेरिका से लौटने के बाद बस कुछ ही सीन शूट करने बाकी हैं . टीम के साथ दोबारा काम करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.
मेकर्स ने की नई रिलीज डेट की ऐनाउंसमेंट
14 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की थी . इसी के साथ वरुण धवन का पोस्टर भी रिलीज किया गया . पोस्टर में वरुण अपनी चमकदार मुस्कान के साथ पोज देते दिखे . उन्होंने बेज रंग की कढ़ाई वाली शर्ट, स्टाइलिश एक्सेसरीज़ और गॉगल्स पहने हुए थे .
पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया, “सनी संस्कारी की शायरी – ‘ये आंसू हैं मेरे, समुंदर का जल नहीं… बारिश का क्या भरोसा, आज है… कल नहीं! ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025!”
बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है . फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं शशांक खेतान . इसमें एक बार फिर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी साथ नजर आएगी . इससे पहले दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म ‘बवाल’ में साथ काम किया था .
वरुण और शशांक खेतान की यह तीसरी फिल्म होगी . इससे पहले दोनों ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ काम किया था, जिसमें लीड रोल में आलिया भट्ट भी थीं .
[ad_2]
Source link