[ad_1]
अयोध्या. हिमालय की चोटियों में हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिम विक्षोभ का असर यूपी के मौसम में देखा जा रहा है. इस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है और लोगों का ठंड से हाल- बेहाल है. आलम यह है कि अब दिन में भी कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही है. मौसम केंद्र के अनुसार यूपी के कई जिलों में ओला गिरने और दिन में हल्की बारिश की संभावना है. जिससे ठंड में और बढ़ोतरी का अनुमान है. ओला गिरने को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी होगी. यानी अब दिन में भी लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास होगा.
मौसम केंद्र के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में, दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे. हवा 2.4 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चलेगी. अधिकतम 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है.न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी की वजह से रात में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि सुबह में कोहरा और धुंध देखने को मिल सकता है. अगर सुबह में कहीं जाने का प्लान करते हैं तो सतर्क रहें.
कृषि मौसम विज्ञान विभाग अपडेट
अधिकतम तापमान (डिग्री से.) : 21.0 (+2.0)न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 12.0 (+5.4)सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 88 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम 49 प्रतिशत रहेगी. हवा की गति 1.8 किमी/घंटा रहेगी. हवा की दिशा दक्षिणी-पश्चिमी रहेगी. आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है हवा सामान्य गति से पूर्वी/ पश्चिमी चलने की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 08:25 IST
[ad_2]
Source link