[ad_1]
Last Updated:
UP News: अयोध्या के शनिधाम मंदिर में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर 14 किलो का पीतल का घंटा चुरा लिया और त्रिशूल गायब कर दिया. पुलिस ने त्रिशूल बरामद कर लिया है और जांच जारी है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलि…और पढ़ें

Ayodhya News: अयोध्या शनि मंदिर में तोड़फोड़
हाइलाइट्स
- अयोध्या के शनिधाम मंदिर में तोड़फोड़ हुई.
- चोर 14 किलो का पीतल का घंटा चुरा ले गए.
- पुलिस ने मंदिर से 100 मीटर दूर त्रिशूल बरामद किया.
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में कोतवाली नगर क्षेत्र के वजीरगंज क्षत्रिय बोर्डिंग के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बने शनिधाम मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की. उन्होंने मंदिर के टाइल्स को क्षतिग्रस्त कर दिया और 14 किलो का पीतल का घंटा चुरा लिया. इसके अलावा, मंदिर से त्रिशूल भी गायब था, हालांकि पुलिस ने मंदिर से 100 मीटर दूर त्रिशूल बरामद कर लिया.
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर के कोतवाल अश्वनी पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 25 साल से शनिधाम मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है. ओवरब्रिज बनने के बाद भी सेतु निगम ने इस मंदिर को सुरक्षित रखा था, लेकिन अब मंदिर के टाइल्स को नुकसान पहुंचाया गया और 14 किलो का पीतल का घंटा चुरा लिया गया.
स्थानीय निवासियों और मंदिर के पुजारी ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 18, 2025, 10:03 IST
[ad_2]
Source link