Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ayodhya Samachar: अयोध्या में योगी सरकार हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक 290 मीटर लंबा ‘बजरंग पथ’ बना रही है, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और व्यवस्थित मार्ग मिलेगा. 45% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

X

अयोध्या वालों के लिए बड़ी सौगात, अब हनुमानगढ़ी से राम मंदिर जाना होगा आसान, मिनटों में तय होगी दूरी

अयोध्या 

हाइलाइट्स

  • बजरंग पथ से हनुमानगढ़ी और राम मंदिर जुड़ेंगे.
  • 45% निर्माण कार्य पूरा, जल्द खुलेगा मार्ग.
  • श्रद्धालुओं को मिलेगा सीधा और सुगम रास्ता.

अयोध्या: अयोध्या आने वाले राम भक्तों को प्रदेश की योगी सरकार एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. श्रद्धालु जहां नेशनल हाईवे से होते हुए धर्म पथ से राम पथ होते हुए सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और प्रभु राम का दर्शन पूजन करने जाते थे, तो वहीं अब प्रदेश की योगी सरकार हनुमानगढ़ी के निकासी मार्ग पर बजरंग पथ का निर्माण करवाने जा रही है.  श्रद्धालुओं के लिए अब हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि मंदिर तक पहुँचने का रास्ता और भी आसान होने जा रहा है.  290 मीटर लंबा ‘बजरंग पथ’, जो हनुमानगढ़ी के निकास द्वार को सीधे श्रीराम जन्मभूमि पथ से जोड़ेगा.

अब तक भक्तों को रामलला के दर्शन करने के लिए हनुमानगढ़ी की संकरी गलियों और भारी भीड़भाड़ वाले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन अब इस नए मार्ग के बनने से श्रद्धालुओं को सीधा, सुगम और व्यवस्थित रास्ता मिलेगा. खास बात यह है कि बजरंग पथ का लगभग 45 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और प्रशासन इसे जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी में जुटा है.

बजरंग पथ के निर्माण होने के बाद श्रद्धालु केवल 290 मीटर की दूरी तय करके हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि पहुँच सकेंगे.  पहले जो दूरी लंबी और भीड़भाड़ वाली थी, वह अब एक सुंदर और सुव्यवस्थित मार्ग के जरिये मिनटों में तय की जा सकेगी.

कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में 290 मीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, जो भक्ति पथ को जन्मभूमि पथ से जोड़ा जाएगा. लगभग 45 फ़ीसदी इसका पूरा हो चुका है. इस निर्माण को पूरा करने के बाद से श्रद्धालुओं को काफी सुगमता से दर्शन पूजन करने का मौका मिलेगा. सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और राम मंदिर का कनेक्टिविटी और बेहतर हो इसको लेकर या प्रयास किया जा रहा है.

homeuttar-pradesh

अयोध्या वालों के लिए बड़ी सौगात, अब हनुमानगढ़ी से राम मंदिर जाना होगा आसान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment