[ad_1]
Last Updated:
Aligarh Muslim University Terror Threat News: आतंकी धमकी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ईमेल से मिली धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं.
इस चेतावनी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कैंपस में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम शुरू कर दिए हैं. जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है और सुरक्षा गार्डों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. इसके अलावा, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर सघन निगरानी रखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि एएमयू प्रशासन ने छात्रों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है. साथ ही छात्रावासों और संवेदनशील विभागों के आस-पास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह अलर्ट ऐसे समय में आया है जब देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं. विश्वविद्यालयों को दिए गए निर्देशों में भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को सीमित करने, प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखने और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं.
[ad_2]
Source link