[ad_1]
Last Updated:
Allu Arjun New Film: अल्लू अर्जुन जल्द ही डायरेक्टर एटली की मेगा-बजट फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें वो डबल रोल निभाएंगे. फिल्म में मृणाल ठाकुर समेत तीन बड़ी एक्ट्रेसेज होंगी और हॉलीवुड कोलैबोरेशन की भी चर्चा है.

अल्लू-अर्जुन की फिल्म…(फोटो साभार- file photo)
हाइलाइट्स
- अल्लू अर्जुन की नई फिल्म में डबल रोल होगा.
- मृणाल ठाकुर फिल्म की पहली फाइनल एक्ट्रेस हैं.
- फिल्म में हॉलीवुड कोलैबोरेशन की संभावना है.
नई दिल्ली : ‘पुष्पा 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद अल्लू अर्जुन के फैन्स उनकी अगली फिल्म को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. खबर है कि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली के साथ एक मेगा-बजट फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो स्केल और स्टारपावर दोनों के मामले में काफी ग्रैंड होने वाली है.
इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें अल्लू अर्जुन डबल रोल में दिखेंगे- यानी एक नहीं, दो-दो किरदारों में उनका जलवा देखने को मिलेगा. वहीं, फीमेल लीड्स की बात करें तो फिल्म में तीन बड़ी एक्ट्रेसेज को लिया जा रहा है. इनमें से एक नाम अब सामने आ चुका है मृणाल ठाकुर. बताया जा रहा है कि मृणाल ने मुंबई के एक स्टूडियो में लुक टेस्ट दिया था और वो डायरेक्टर की पहली पसंद बन गई हैं.
दीपिका, जान्हवी और स्टार पावर की चर्चा
बाकी दो लीड एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. दीपिका पादुकोण और जान्हवी कपूर के नाम पहले खबरों से बाहर हो गए थे, लेकिन अब फिर से दोनों की एंट्री की बात हो रही है. जान्हवी के फिल्म साइन करने के बेहद करीब होने की खबरें हैं, वहीं दीपिका से अब भी बातचीत चल रही है. कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जोड़ा गया था, लेकिन अब वो इस रेस से बाहर हो चुकी हैं.
AA22xA6: एक ग्रैंड विजन
इस फिल्म को फिलहाल AA22xA6 के नाम से जाना जा रहा है और इसे अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर ऑफिशियली अनाउंस किया गया था. ये फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और इसमें हॉलीवुड के साथ कोलैबोरेशन की भी संभावना जताई जा रही है. कुछ ऐसा जो इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना देता है.
फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, लेकिन जो बातें सामने आ रही हैं वो साफ इशारा कर रही हैं कि ये फिल्म एक विजुअल ट्रीट होने वाली है. मृणाल ठाकुर भी इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, लेकिन इस फिल्म से जुड़कर उन्होंने एक और बड़ा कदम उठा लिया है.
[ad_2]
Source link