[ad_1]
Last Updated:
Ayodhya: रंगभरी एकादशी के बाद से ही अयोध्या में होली खेली जाने लगी है. मंदिरों में भगवान के साथ फूलों की होली का शुभारंभ हो गया है और भक्त फाग गाते मस्ती में झूमते दिख रहे हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां की होली…और पढ़ें

अयोध्या मे होली की धूम
हाइलाइट्स
- अयोध्या में होली का उत्साह चरम पर है.
- श्रद्धालु भगवान राम के साथ होली खेल रहे हैं.
- दूर-दूर से श्रद्धालु अयोध्या की होली देखने आ रहे हैं.
अयोध्या: भगवान राम की नगरी में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. रंगभरी एकादशी के बाद से ही भगवान राम की नगरी में होली का शुभारंभ हो जाता है. इसी क्रम में कल अयोध्या के प्रमुख मठ लाल साहब दरबार मंदिर में भगवान के साथ फूलों और रंग की होली खेली गई. इस दरमियान श्रद्धालु भगवान के साथ होली खेलते नजर आए और होली के पग और फाग के गीत भगवान को सुनाए.
भक्त और भगवान, सब होली के रंग में सराबोर
श्रद्धालु होली के रंग में सराबोर दिखे. कोई भगवान के ऊपर रंग और पुष्पों की वर्षा कर रहा था, तो कोई श्रद्धालु और संतों के ऊपर पुष्प वर्षा कर रहा था. माहौल ऐसा कि हर तरफ उत्साह नजर आ रहा था. भक्त से लेकर भगवान तक सब होली के इस रंग में रंगीन नजर आए. वैसे तो होली हर जगह की खास होती है लेकिन कुछ धार्मिक स्थान जहां भक्तों का जमावड़ा ज्यादा होता है, वहां की होली की बात ही कुछ और होती है. अयोध्या भी इसी क्रम में आता है.
अवध की होली
“प्रियतम होली मचाना होगा, रूठना और मनाना होगा”, यह बोल हैं होली के भजन के, जिसे अयोध्या की परंपरा में अवध की होली कहा जाता है. इस होली में प्रिया और प्रीतम यानी कि भगवान राम और मां सीता होली के रंग में सराबोर नजर आते हैं. भगवान के साथ भव्य तरीके से होली खेली जाती है. इस दरमियान श्रद्धालु अपने आराध्य के साथ होली खेलकर अभिभूत होते हैं और धूमधाम से नृत्य करके अपने प्रिय प्रियतम को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं.
दूर-दूर से आ रहे हैं श्रद्धालु
होली को लेकर उत्साह रामनगरी में नजर आने लगा है. दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसी होली कभी नहीं देखी. भगवान के साथ यहां परंपरागत होली बहुत ही अच्छी और भव्य है. अभी तो ये शुरुआत है, कुछ दिन तक ऐसी ही होली देखने को मिलेगी जिसमें दूर-दूर से आए लोग भी शामिल होंगे.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 09:03 IST
[ad_2]
Source link