[ad_1]
Last Updated:
Avadh University exams Date 2025 : अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा 7 मई से 14 जून, 2025 त…और पढ़ें

अवध यूनिवर्सिटी
हाइलाइट्स
- अवध यूनिवर्सिटी की परीक्षा 7 मई से 14 जून तक होगी.
- बीए, बीएससी, बीकॉम के द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षा.
- परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध.
अयोध्या: अगर आप डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित स्नातक सम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. यह परीक्षा 7 मई से शुरू होकर 14 जून, 2025 तक चलेगी. 491 केन्द्रों पर तीन पालियों में 5 लाख 14921 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर बीए, बीएससी, बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उक्त परीक्षा 7 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी. तीन पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 7 से 9 बजे, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे चलेगी.
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो सूचित किया जा चुुका है. विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड है.
नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके अवध विश्वविद्यालय में शुरू होने वाली स्नातक स्तर की परीक्षाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
https://www.rmlau.ac.in/
[ad_2]
Source link