Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जॉनी लीवर ने भारतीय कॉमेडी में अश्लील और दोहरे अर्थ वाले जोक्स के इस्तेमाल पर चिंता जताई है. उन्होंने नए दौर के कॉमेडियन को लताड़ते हुए कहा कि इस तरह की कॉमेडी हॉलीवुड से प्रेरित है. उन्होंने आज के कॉमेडियन को …और पढ़ें

अश्लील कॉमेडी पर भड़के जॉनी लीवर, नए कॉमेडियन को किया चैलेंज- ‘हॉलीवुड की कॉपी करते हैं और…’जॉनी लीवर बेहद लोकप्रिय कॉमेडियन हैं.

हाइलाइट्स

  • जॉनी लीवर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
  • जॉनी लीवर ने नए कॉमेडियन को चैलेंज किया.
  • जॉनी लीवर के अनुसार, आज के कॉमेडियन हॉलीवुड कॉन्टेंट की कॉपी करते हैं.
नई दिल्ली: इंडिया के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने नए दौर की कॉमेडी से नाराजगी जताई है, जिसमें कलाकार दोहरे अर्थों और अश्लील कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने नए एक्टर्स और कॉमेडियन को लताड़ते हुए उन्हें साफ-सुथरा कॉन्टेंट बनाकर लोगों को हंसाने के लिए कहा, ताकि परिवार के लोग भी साथ बैठकर देख पाएं.

जॉनी लीवर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार कॉमेडी से दशकों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. दिग्गज एक्टर की चिंता जायज है, क्योंकि कॉमेडी के नाम पर कुछ भी परोसा जा रहा है. एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के यूट्यूब चैनेल पर बात करते हुए जॉनी लीवर ने कहा कि डबल मीनिंग भाषा का इस्तेमाल करके कॉमेडी करने का चलन हॉलीवुड से प्रेरित है. उन्होंने सोचे-विचारे बिना पश्चिमी कॉन्टेंट की नकल उतारने की वजह से नए दौर के एक्टर्स और कॉमेडियंस ने नाराजगी जताई.

हॉलीवुड से उठाते हैं कॉन्टेंट
जॉनी लीवर ने ध्यान दिलाया कि आज ज्यादातर लोग अंग्रेजी फिल्मों को ही देख रहे हैं. एक्ट्रेस कुनिका ने कॉमेडियन की बात से समर्थन जताते हुए कहा कि नौजवान एक्टर्स की हिंदी में पकड़ अच्छी नहीं है, जिससे वे कॉमेडी के पारंपरिक अंदाज से दूर होते जा रहे हैं. जॉनी लीवर ने बताया कि कई कलाकार सीधा हॉलीवुड से कॉन्टेंट उठाते हैं और मानते हैं कि भारतीय दर्शकों के बीच भी यह काम करेगा, जिससे कॉमेडी में दोहरे अर्थ वाले मजाक का इस्तेमाल बढ़ा है.

शॉर्टकट अपनाने से बचते थे पुराने कॉमेडियन
जॉनी लीवर ने जोर देकर कहा कि उनके दौर के कॉमेडियन इस तरह के शॉर्टकट अपनाने से बचते थे. उन्होंने कहा कि अगर उनके जैसे कलाकार आज की शैली में कॉमेडी करने लगे, तो वे उनकी बराबरी नहीं कर पाएंगे. फिर भी, वे साफ-सुथरी कॉमेडी करने पर यकीन करते रहे. उन्होंने कॉमेडियन को चैलेंज करते हुए का कि वे अश्लीलता का इस्तेमाल किए बिना अपना टैलेंट दिखाएं.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

अश्लील कॉमेडी पर भड़के जॉनी लीवर, नए कॉमेडियन को किया चैलेंज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment