[ad_1]
नई दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं. अश्विन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया. हालांकि वह क्लब क्रिकेट और आईपीएल में खेलते रहेंगे.अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही संन्यास का मन बना लिया था. गाबा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए. इस दौरान रोहित ने बताया कि उन्होंने अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट तक संन्यास नहीं लेने को कहा था. अश्विन को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया था.उन्हें एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेव में जगह मिली थी लेकिन फिर उन्हें गाबा टेस्ट में नहीं खिलाया गया था. अश्विन का क्रिकेट करियर शानदार रहा है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharm) ने गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें आर अश्विन (R Ashwin) के फैसले के बारें में तब पता लगा जब वह पर्थ पहुंचे. भारतीय कप्तान रोहित पहला टेस्ट शुरू हो जाने के बाद पर्थ में पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला गया था जबकि रोहित 24 नवंबर को पर्थ पहुंचे थे. रोहित ने कहा कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं. इसलिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. बकौल रोहित, ‘ मैंने पर्थ पहुंचकर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना. पहला टेस्ट जब पर्थ में खेला गया तब मैं शुरुआती कुछ दिन वहां नहीं था.अश्विन के दिमाग में पहले से संन्यास की बातें घूम रही थी. निश्चिततौर पर इसके पीछे कई चीजें होंगी.’
इधर अश्विन ने लिया संन्यास… उधर पुजारा-हरभजन को नहीं हुआ विश्वास, दोनों एक सुर में बोले- समझ से परे
मैंने पर्थ पहुंचकर अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट तक रुकने को कहा
रोहित ने कहा कि अश्विन संन्यास के बारे में बतारे को ज्यादा सक्षम होंगे.भारतीय कप्तान ने कहा कि जब हम यहां आए थे तब हम इसके बारे में आश्वत नहीं थे कि कौन सा स्पिनर खेलेगा. हम सिर्फ ये देखना चाहते थे कि हम किस कंडीशन में खेलेंगे. मैंने पर्थ में पहुंचकर अश्विन से बातचीत की और किसी तरह उन्हें पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए कहा. और मैंने उन्हें इसके लिए मना लिया.उन्हें लगा कि अभी सीरीज में उनकी जरूरत अगर नहीं है तो अच्छा होगा कि खेल को वो अभी अलविदा कह दें.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबि सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजकर 20 मिनट से खेला जा रहा था.ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट का लुत्फ उठाने के लिए आपको अपनी नींद खराब करनी होगी. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, R ashwin, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 17:20 IST
[ad_2]
Source link