[ad_1]
Last Updated:
ममता कुलकर्णी अपने दौर की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने एक से एक कई सुपरहिट फिल्में दीं. अपने दिलकश अंदाज से सभी का दिल धड़काने वाली ममता आज भले ही साध्वी बन गई हो, लेक…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ममता कुलकर्णी ने रेखा और श्रीदेवी को प्लास्टिक ब्यूटी कहा था.
- ममता ने शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ हिट फिल्में की हैं.
- ममता को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर पद मिला था.
नई दिल्ली. राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘राणा जी माफ करना’ को शायद ही कभी कोई भूल पाएगा. ममता ने इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी के दम पर करोड़ों फैंस का दिल जीता. फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोह मनवा चुकीं ममता कभी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती थीं. एक बार तो उन्होंने रेखा और श्रीदेवी को प्लास्टिक ब्यूटी बता दिया था.
बॉलीवुड टैलेंटेड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं. उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड में फैंस के दिलों में खूब राज किया. महाकुंभ 2025 के शुरुआत से वह सुर्खियों में हैं. इन दिनों उनके कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
90 के दशक में कायम था जलवा
ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में तो उनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं. फिल्मों में उनके रोल लोगों को दीवाना बना देते थे. लेकिन काफी सालों से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं. इन दिनों को खूब चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर का पद मिला था, जो विवाद के बाद छीन लिया गया. अब तब से ही ममता कुलकर्णी ने रामदेव बाबा और बागा बागेश्वर पर भी तंज कसा था. ऐसे कई इंटरव्यू उनके वायरल हो रहे हैं.
सालों बाद बयान पर तोड़ी चुप्पी
ममता कुलकर्णी ने कभी रेखा और श्रीदेवी की खूबसूरती को प्लास्टिक बताया था. एक्ट्रेस ने रेखा और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि दोनों कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी तो मैं हूं’. अपने इसी बयान पर उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘उस वक्त सिने ब्लिट्स नाम की मैगजीन थी, ए जर्नलिस्ट जिनकी एक एक्ट्रेस के साथ कुछ खास नहीं जमती थी, उस वक्त उन्होंने अपनी भड़ास लिखकर निकाली थी कि रेखा एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं, जब मुझे यह पता चला तो मैंने मैंने तुरंत रेखा जी को कॉल किया और बताया था कि उसमें जो भी लिखा गया है, वो मैंने नहीं कहा है.’
बता दें कुलकर्णी ने अपने करियर में तीनों खान शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. गोविंदा के साथ भी उनकी जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. अपने करियर में उन्होंने आशिक आवारा’, ‘करण अर्जुन’, ‘नसीब’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘क्रांतिवीर’, ‘आंदोलन’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘घातक’, ‘वक्त हमारा है’, ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 20:51 IST
[ad_2]
Source link