Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Heath Tips: गर्मियों में आई फ्लू होने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों को आंखों में जलन, लाली और उनके पूरे न खुलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इससे बचने और उपचार को लेकर जिला अस्पताल के आंखों के …और पढ़ें

X

आंख हो रही हैं लाल या मच रही है जलन….तो तुरंत करें यह काम…डॉक्टर से जानें समाधान

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • गर्मियों में आई फ्लू का खतरा बढ़ जाता है
  • आंखों में लाली, जलन और दर्द आई फ्लू के लक्षण हैं.
  • हाथ साबुन से धोएं और आंखों को न छूएं.

अल्मोड़ा: गर्मियों में कई तरह की बीमारियां बढ़ जाती हैं, और इस दौरान आई फ्लू यानी आंखों का संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. इससे आंखों में लाली, जलन और उनका पूरी तरह से न खुल पाना जैसी परेशानियां हो सकती हैं. यह संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है. इससे बचाव को लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा के आंखों के सर्जन डॉ. जीवन ने कुछ खास सुझाव दिए हैं, आइए जानते हैं आई फ्लू के लक्षण और उससे बचने के उपाय

आंखों के डॉक्टर ने दी जानकारी
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के आंखों के सर्जन डॉ जीवन मकवाल ने लोकल 18 से बताचीत में बताया, कि इस गर्मी के मौसम में आपको विशेष तौर से आंखों का ख्याल रखने की जरूरत है, गर्मी के मौसम में आई फ्लू बढ़ने का खतरा ज्यादा हो जाता है और यह फ्लू संक्रमण एक दूसरे से तेजी से फैलता है. आगे उन्होंने बताया कि आंखों में लाली आना, पानी आना, दर्द होना यह सभी लक्षण आई फ्लू के होते हैं.

जब भी आपको इस तरह के लक्षण दिखते हैं, तो आप तुरंत अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं, ना कि घरेलू उपचार करें. आगे वे बताते हैं इस दौरान आपको अपने हाथ साबुन से बार-बार धोने चाहिए तथा हाथों से आंखों को बार-बार नहीं छूना चाहिए, जिससे आपकी आंख में आई फ्लू जैसे लक्षण पैदा न हों. वहीं, अगर आपको आई फ्लू हो भी जाता है, तो आपको अपना साबुन, टॉवल अलग रखना चाहिए, ताकि दूसरों को न हो. इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होता है.

किन कारणों से फैलता है आई फ्लू
डॉ जीवन मकवाल ने बताया, कि जिसको यह संक्रमण होता है. वह अगर अपने हाथ को सही तरीके से नहीं धोते हैं, तो यह फैल जाता है. जैसे कि किसी को आई फ्लू हो रहा है और वह किसी भी चीज पर हाथ रखता है, तो दूसरे व्यक्ति को भी आई फ्लू होने का खतरा बना रहता है. अगर आप अपनी आंख को छूते हैं, तो आपको साबुन से हाथ धोने की जरूरत है. अगर आई फ्लू होता है तो आपको एक कॉटन के कपड़े में बर्फ को लगाना होता है, जिससे आप अपनी आंख की सिकाई कर सकते हैं और इसके अलावा डॉक्टर की सलाह से आई ड्रॉप भी डालनी होती है. जिसके बाद दो-चार दिन में आई फ्लू संक्रमण खत्म हो जाता है.

homelifestyle

आंख हो रही हैं लाल या मच रही है जलन….तो तुरंत करें यह काम…डॉक्टर से जानें

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment