[ad_1]
Last Updated:
Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 23 मई की रात एक आदिवासी महिला को दो युवकों ने पहले शराब पिलाई, फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर मारपीट की. इस …और पढ़ें

खंडवा में महिला के साथ बलात्कार (image credit-canva)
हाइलाइट्स
- खंडवा में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप
- प्राइवेट पार्ट से बाहर आई आंतें
- मरने से पहले महिला ने लिया आरोपियों के नाम
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर, जिसने हमें फिर से 2012 दिल्ली की निर्भया कांड की याद दिला दी. खंडवा की एक आदिवासी महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. 23 मई की रात महिला शादी समारोह से लौट रही थी. जिन दो युवकों हरि और सुनील पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है, उन्होंने महिला को शराब के नशे में घसीटा, उसके साथ गैंगरेप किया और ऐसी बर्बरता दिखाई जो शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर हर किसी की आंखें भर आईं. रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की आंतें का करीब पौने छह फीट लंबा हिस्सा उसके प्राइवेट पार्ट से बाहर आ गया था. महिला के प्राइवेट पार्ट पर लात या किसी भारी चीज से वार किए जाने के गहरे घाव मिले. जिसकी वजह से महिला के शरीर से काफी खून निकल गया और उसकी मौत हो गई.
आंतें छह फीट बाहर आईं
फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सीमा सूटे ने साफ कहा ‘मैने अपने करियर में ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं देखी.’ उन्होंने कहा कि महिला के गर्भाशय और रेक्टम तक को नुकसान पहुंचाया गया. यह किसी जानवर से भी ज्यादा क्रूरता थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने मरने से पहले अपने बेटे को आरोपियों के नाम बताए थे. मृतका के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी मां के निजी अंगों से खून बह रहा था. बच्चेदानी बाहर निकली हुई थी. मां ने मरने से पहले उसे कहा कि उसका ये हाल सुनील और हरी ने किया है.
मां ने बताया आरोपियों का नाम
सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी महिला को अपने घर लेकर गए जहां पर महिला से दुष्कर्म किया गया. उसके बाद किसी वस्तु से उसपर प्रहार किया गया और महिला से मारपीट की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार को गांव में एक शादी समारोह हुआ था. परिवार की कई महिलाएं पास के खेत में रहने आई थीं. उस रात पीड़िता घर नहीं लौटी. यह मानते हुए कि वह खेत में ही रुकी होगी, उसके परिवार ने तुरंत उसकी तलाश नहीं की. अगली सुबह, परिवार वाले उसे खोजते हुए खेत गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि वह पिछली शाम को सुनील और हरि के साथ लौटी थी. बाद में, उसी गांव की एक महिला भूरीबाई ने उन्हें बताया कि पीड़िता एक घर के पीछे एक शेड में भयंकर दर्द में, बेहोश पड़ी हुई है.
पुलिस ने साधी चुप्पी
जब महिला का परिवार उसके पास पहुंचा, तो वो होश में नहीं थी. उन्होंने उसे होश में लाने की कोशिश की, उसे पानी दिया और आखिरकार उसे घर ले आए. जब उससे पूछा गया कि क्या हुआ था, तो उसने दर्द में कहा, ‘मेरे साथ कुछ भयानक हुआ है. मैं बच नहीं पाऊंगी. सुनील और हरि ने बलात्कार किया है.’ मामले की जानकारी देते हुए खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश रघुवंशी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को बुरी तरह पीटा गया और खून बहने से उसकी मौत हो गई. खंडवा पुलिस इस घटना को महज गैंगरेप बता रही है. पुलिस ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में महिला के साथ बर्बरता संबंधी सवाल पर चुप्पी साध ली है. खंडवा के एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि गैंगरेप के दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[ad_2]
Source link