[ad_1]
Last Updated:
Bollywood Flop Star Kid Who Become Anonymous: बॉलीवुड के इस स्टारकिड ने 1997 में पर्दे पर कदम रखा. पिता की तरह इस स्टारकिड ने फिल्म इंडस्ट्री का नामी हीरो बनने की चाहत रखी थी. लेकिन लोगों ने इस हीरों को जरा भी …और पढ़ें

स्टारकिड के पापा इंडस्ट्री के नामी विलेन रहे, क्या आप पहचान पाए?
हाइलाइट्स
- 1997 में इस स्टारकिड ने डेब्यू किया.
- पिता जैसे नहीं मिली पहचान.
- अब लेखन का काम कर रहा है ये स्टारकिड.
नई दिल्ली. कुछ स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में अपने मम्मी-पापा से भी ज्यादा नाम कमाया है, जबकि कुछ ने बहुत स्ट्रगल किया और फिर भी नाम नहीं कमा पाए. ऐसा ही एक स्टार किड ने फ्लॉप फिल्म के साथ डेब्यू किया. अपने किरदार के लिए उस स्टारकिड ने पूरी ताकत झोक दी, लेकिन फिर भी दर्शकों का दिल जीतने वो नाकाम रहे. एक के बाद एक पिल्में की लेकिए उन्हें दर्शकों ने बिलकुल भी भाव नहीं दिया और नतीजा बॉलीवुड में वो एक भूला हुआ नाम बन गए.
यह एक्टर हैं शादाब खान, जो मशहूर एक्टर अमजद खान के बेटे हैं. अमजद खान ने ‘शोले’ में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमर कर दिया. आज भी लोग अमजद खान की खतरनाक अदाकारी को याद करते हैं, जहां उन्होंने संजीव कुमार, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के सामने अपनी जगह बनाई.
बॉलीवुड से हुए गायब
शादाब खान ने 1997 में ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ काम किया. अमजद खान के बेटे होने के बावजूद, वह कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. फिल्म को कुछ सराहना मिली, लेकिन शादाब को पहचान नहीं मिली. उन्होंने खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष किया और कुछ असफल फिल्मों के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए.

अमजद खान की तरह उनके बेटा नाम नहीं कमा सके.
फिल्म में लाइमलाइट लूट ले गईं रानी
हालांकि, उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाया, ‘राजा की आएगी बारात’ केवल रानी की अदाकारी के लिए जानी जाती है. शादाब को उनके किरदार के लिए कोई श्रेय नहीं मिला.

रानी मुखर्जी के साथ शादाब की पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात थी’, जो फ्ल़ॉप साबित हुई.
बाप स्टार, बेटा का करियर गुमनामी में डूबा
उन्होंने ‘बेताबी’ और ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ जैसी कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी सफल नहीं रही और वह जल्द ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. जबकि अमजद खान का गब्बर सिंह का किरदार आज भी यादगार है, उनके बेटे का करियर गुमनामी में डूब गया. एक पुराने इंटरव्यू में, शादाब ने स्वीकार किया, ‘मैं कभी इस फिल्म से डेब्यू नहीं करना चाहता था.’
अब क्या करते हैं शादाब खान
अमजद खान के बेटे शादाब खान अब एक लेखक और फिल्म निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने एक्टिंग से दूर होने के बाद ‘शांति मेमोरियल’ नामक बुक और ‘मर्डर इन बॉलीवुड’ नामक क्राइम नॉवेल भी लिखी है. शादाब खान आखिरी बार हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अजय कायन का किरदार निभाया था.
[ad_2]
Source link