[ad_1]
Last Updated:
Love Triangle Crime: प्रेम यदि जीवन का आधार है तो इसके गलत दिशा में जाने पर क्लेश का कारण भी बन जाता है. सोनम और राजा रघुवंशी मामले के बाद एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है.

प्रेम त्रिकोण में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में 6 संदिग्धों को पकड़ा गया है.
अगरतला. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से लापता युवक मामले में पुलिस ने बुधवार को नया खुलासा किया. पुलिस ने राज्य की राजधानी से लगभग 120 किलोमीटर दूर धलाई जिले के गंदाचेरा बाजार में आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर एक ट्रॉली बैग में लापता युवक का शव बरामद किया है. इस हत्या के लिए एक डॉक्टर और उसके माता-पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
भयावह तस्वीर
फ्रीजर में रखा शव
दिबाकर के माता-पिता दीपक साहा (52) और देबिका साहा (48) अगली सुबह गंदाचेरा से अगरतला गए. उन्होंने कथित तौर पर सरीफुल के शव वाले ट्रॉली बैग को अपने गृहनगर वापस ले गए. फिर लाश को गंदाचेरा बाजार में उनकी दुकान में एक आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर छिपा दिया गया. कई दिनों की गहन जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार रात को सभी छह आरोपियों (दिबाकर साहा, दीपक साहा, देबिका साहा, जॉयदीप दास, अनिमेष यादव और नवनीता दास) को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को बुधवार दोपहर गंदाचेरा फ्रीजर से बरामद किया गया.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
[ad_2]
Source link