[ad_1]
Last Updated:
IPL 2025: वेस्टइंडीज के निकलस पूरन के पास आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप भी है और वे सबसे अधिक छक्के लगाने की लिस्ट में भी सबसे आगे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में जितने छक्के लगाए हैं, उतने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 5 म…और पढ़ें

आईपीएल 2025 में निकलस पूरन ने 31 और एमएस धोनी ने 7 छक्के लगाए हैं. (PTI)
हाइलाइट्स
- निकलस पूरन आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग कर रहे हैं.
- वेस्टइंडीज के पूरन ने लीग में सबसे अधिक 349 रन बनाए हैं.
- लखनऊ के इस बैटर के नाम टूर्नामेंट का ऑरेंज कैप भी है.
नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट को नया सिक्सर किंग मिल गया है. यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में छक्कों की ऐसी बारिश कर रहा है कि हर कोई हैरान है. निकलस पूरन ने टूर्नामेंट में 31 छक्के जड़ दिए हैं, जो चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की पूरी टीम 5 मैच में लगा पाई थी. पूरन आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 6 पारी में 349 रन ठोक दिए हैं.
निकलस पूरन के पास आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप भी है और वे सबसे अधिक छक्के लगाने की लिस्ट में भी सबसे आगे हैं. टूर्नामेंट में उनका वैसा ही दबदबा है, जैसा कभी क्रिस गेल या एबी डिवलियर्स का हुआ करता था. रोहित शर्मा और एमएस धोनी भी किसी जमाने में छक्के लगाने वालों की लिस्ट में आगे हुआ करते थे लेकिन ऐसा लगता है कि अब वह इतिहास की बात हो गई है. रोहित इस टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. धोनी ने टूर्नामेंट में कुछ छक्के जरूर लगाए हैं लेकिन यह उनकी छवि के मुताबिक नहीं है. धोनी इस साल अपनी बैटिंग के लिए लगातार ट्रोल होते रहे हैं.
हम लौटते हैं आईपीएल 2025 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर्स की ओर. निकलस पूरन इस लिस्ट में 31 छक्के के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर (20) हैं. मिचेल मार्श और प्रियांश आर्य ने 15-15 छक्के लगाए हैं. लिसट में पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद निकलस और श्रेयस अय्यर के बीच के अंतर से समझा जा सकता है कि कैरेबियन बैटर ने गेंदबाजों को किस तरह तोड़ा है. पूरन ने इस सीजन में 215.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में 200 रन से ज्यादा बनाने वाले अकेले बैटर हैं, जिनका स्ट्राइक रेट भी 200 से अधिक है.
सीएसके को चिढ़ा रहे हैं निकलस पूरन
आईपीएल 2025 में छक्के लगाने के मामले में अजीब स्थिति बन गई है. एक तरफ अकेले निकलस पूरन 30 से अधिक छक्के लगा चुके हैं, दूसरी ओर चेन्नई की पूरी टीम 6 मैच में सिर्फ 32 छक्के लगा सकी है. जिस केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ एक छक्का लगा सकी थी, उसके खिलाफ पूरन ने 8 छक्के उड़ा दिए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकलस किस अंदाज से बैटिंग कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link