Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

आखिरी मैच खेले बिना रिटायर हुए अश्विन, नहीं तोड़ पाए कुंबले का महा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से पहले इसे कई सीनियर खिलाड़ियों की आखिरी सीरीज के तरह से देखा जा रहा था. दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की शुरुआत कर दी. गाबा के ऐतिहासिक मैच में इस दिग्गज को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मैच ड्रॉ होने के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ आकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक बात यह रही कि वो अपने इस चैंपियन खिलाड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर देते नहीं देख पाए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसे पॉपुलर सीरीज से एक और भारतीय दिग्गज ने संन्यास की घोषणा की है. इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दशकों पहले ऐसे ही बीच सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और मैच जीतने जैसे हालात बनाए. हालांकि मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ. मैच के आखिरी दिन भारतीय दिग्गज ने अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीडिया के सामने आकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्सास लेने की जानकारी साझा की.

अश्विन बिना आखिरी मैच खेले रिटायर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने बिना विदाई मैच खेले ही संन्यास की घोषणा कर दी. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया था जिसकी प्लेइंग इलेवन का आर अश्विन हिस्सा था. यह पिंक बॉल टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ. अश्विन ने इस मुकाबले की पहली पारी में 22 और दूसरी में 7 रन बनाए जबकि पहली पारी में 1 विकेट चटकाया.

नहीं तोड़ पाए कुंबले का रिकॉर्ड
आर अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 से 500 विकेट तक लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत की तरफ से 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 टेस्ट विकेट सबसे तेज लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. टेस्ट में अश्विन के नाम 537 विकेट हैं और वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहेंगे. टॉप पर दिग्गज अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ बरकरार हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, R ashwin, Ravichandran ashwin

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment