Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, जिससे फैन्स उत्सुक हैं. टीम में स्टार खिलाड़ी जैसे मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी के शामिल…और पढ़ें

आखिर क्यों लग रहा इतना वक्त, कब होगा पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान

कब होगा पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं की है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है इसमें अब एक महीने से भी कम वक्त रह गया है. टीम की घोषणा में देरी ने फैंस को उत्सुक कर दिया है. इंतजार जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने के लिए तैयार है.

PCB जियोसुपर.टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने चयनकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है. टीम में कोई बड़ा सरप्राइज नहीं होगा क्योंकि सभी प्रमुख खिलाड़ी जैसे मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, सलमान आगा, कमरान गुलाम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद के शामिल होने की संभावना है.

इसके अलावा, फखर जमान, सऊद शकील और खुशदिल शाह के भी टीम में शामिल होने की संभावना है, हालांकि सईम अयूब के चुने जाने की संभावना कम है. अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी. अब्दुल्ला शफीक, इरफान खान, सुफयान मुकीम और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी, जिसका फाइनल 14 फरवरी को होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. वे 19 फरवरी को कराची में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ और 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे.

homecricket

आखिर क्यों लग रहा इतना वक्त, कब होगा पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment