Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kali Masjid Secret : कुछ लोग अपनी परेशानियों से मुक्ति के लिए भी यहां आते हैं. कई हैरान कर देने वाले रहस्यों के कारण इस मस्जिद को कई नामों जैसे संदली मस्जिद, काली मस्जिद, जिन्नों की मस्जिद, बिल्लियों वाली मस्जिद से भी बुलाते हैं.

आगरा. यूपी के आगरा में सैकड़ों मुगलकालीन इमारते हैं. ताजमहल देश दुनिया में विख्यात है जिसे देखने हर रोज हजारों लोग आगरा आते हैं. ऐसी ही एक इमारत संदली मस्जिद के नाम से मशहूर है, इसे चंदन मस्जिद या काली मस्जिद भी कहते हैं. इस मस्जिद में मुगल बादशाह शाहजहां की पत्नी की कब्र है. इसे शाहजहां की पहली पत्नी कंधारी बेगम की कब्र बताया जाता है. यह मस्जिद अपनी रहस्यमयी बिल्लियों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें लोग मुरादें पूरी होने की मन्नत के तौर पर खाना खिलाते हैं. मान्यता है कि मस्जिद में अपनी मन्नतें कागज पर लिखकर छोड़ देने और बिल्लियों को खाना खिलाने से मुरादें पूरी होती हैं. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मस्जिद पर जिन्नों (भूत प्रेत) का साया रहता है. कुछ लोग अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए भी यहां आते हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने आकर बोलने से इनकार कर दिया. इन्हीं रहस्यों के कारण इस मस्जिद को कई नामों जैसे संदली मस्जिद, काली मस्जिद, जिन्नों की मस्जिद, बिल्लियों वाली मस्जिद से भी बुलाया जाता है.

सफेद से काली

इतिहासकार राज किशोर शर्मा राजे बताते हैं कि संदली मस्जिद ताजमहल के पूर्वी गेट के ठीक सामने बनी हुई है. यह शाहजहां की पत्नी कंधारी बेगम का मकबरा है. शाहजहां ने कंधारी की मौत के बाद उन्हें यहीं दफनाया था, जिसे आज संदली मस्जिद कहा जाता है. आज भी यहां कंधारी बेगम की कब्र बनी हुई है, जिसके चारों और गोल आकृति का गुबंद है. लोग अपनी मुरादें लेकर यहां आते हैं. यह लाल पत्थर से बनी इमारत थी, लेकिन समय के साथ यह काली पड़ गई, जिस वजह से इसे काली मस्जिद का जाने लगा.

ये तीन जानवर

इतिहासकार राज किशोर शर्मा राजे के मुताबिक, लोगों की मान्यता है कि यहां अपनी मुराद पत्र में लिख कर रखने से वो पूरी हो जाती है. यहां भारी संख्या में बिल्ली, बंदर और कुत्ते एक साथ रहते है. लोग यहां आकर उन्हें खाना खिलाते हैं. इस मस्जिद में नमाज भी अदा की जाती है. हर धर्म के लोगों की यहां आस्था है. यहां मौलाना झाड़ा भी लगाते हैं. वर्तमान में यह इमारत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीन सरंक्षित है, जिसकी समय-समय पर देखरेख एएसआई के लोग करते हैं.

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

आगरा की काली मस्जिद, जहां घूमते हैं भूत! कुत्ते, बिल्ली और बंदर आपस में दोस्त

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment