Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dariya Nath Temple in Agra : इस 500 साल पुराने दरिया नाथ मंदिर में बुधवार को योगी आदित्यनाथ विशेष शंखढाल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे. इस मंदिर का संबंध अकबर और महाराजा विक्रमादित्य से है.

X

आगरा के जिस मंदिर में CM योगी करेंगे पूजा, अकबर भी नवा चुके हैं शीश, विक्रमादित्य ने रखी नींव

दरियानाथ मंदिर

हाइलाइट्स

  • आगरा के दरिया नाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ करेंगे पूजा.
  • आयोजन धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण.
  • अकाल के दौरान अकबर ने भी इस मंदिर में शीश नवाया था.

आगरा. देश के कई मंदिरों का इतिहास काफी प्राचीन और रोचक रहा है. यहां राजाओं से लेकर आज के हुक्मरान तक माथा टेकते रहे हैं. इस तरह ये धार्मिक स्थल राजशाही के लोकतंत्र में बदलने की यात्रा के गवाह रहे हैं. आगरा के राजा मंडी स्थित 500 साल पुराना दरिया नाथ मंदिर भी उन्हीं में से एक है. यहां बुधवार को नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष शंखढाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस ऐतिहासिक मंदिर का संबंध मुगल बादशाह अकबर से भी जुड़ा है, जिन्होंने यहां आकर शीश नवाया था.

चकित रह गए अकबर 

माना जाता है कि जब आगरा भयंकर अकाल से जूझ रहा था, तब अकबर ने मंदिर के तत्कालीन महंत से आशीर्वाद लिया था. कथाओं के अनुसार, जब अकबर मंदिर पहुंचे तो महंत दीवार पर बैठे थे और जैसे-जैसे वे आगे बढ़े, दीवार भी उनके साथ चलने लगी. इस अद्भुत दृश्य को देखकर अकबर चकित रह गए.

विक्रमादित्य ने की स्थापना 

इतिहासकारों के अनुसार, दरिया नाथ मंदिर की स्थापना उज्जैन के महाराजा विक्रमादित्य ने की थी, जिनके नाम पर विक्रमी संवत शुरू हुआ. मंदिर में 500 साल पुरानी बाबा भैरव नाथ की मूर्ति स्थापित है.यहां 300 साल से अधिक पुरानी हनुमान जी की मूर्ति भी मौजूद है. बुधवार के विशेष कार्यक्रम में नाथ संप्रदाय के साधु-संत विशेष अनुष्ठान करेंगे, जिसमें योगी आदित्यनाथ लगभग एक घंटे तक हिस्सा लेंगे. ये आयोजन धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है.

homeuttar-pradesh

जहां CM योगी करेंगे पूजा, अकबर भी नवा चुके शीश, विक्रमादित्य ने रखी नींव

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment