Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

आगरा. आगरा में धर्मांतरण गैंग के खुलासे के बाद अब इस केस में परते दर परतें खुलती जा रही हैं. पुलिस ने अलग अलग राज्यों से लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 9 पुरुष और एक महिला शामिल है. आरोपियों में आयशा (एसबी कृष्णा), अली हसन (शेखर राय), ओसामा, रहमान कुरैशी, अब्बू तालिब , अबुर रहमान, मोहम्मद अली, जुनैद कुरैशी, मुस्तफा और मोहम्मद अली शामिल हैं. अभी तक की जांच में ग्रुप का संबंध PFI, SDPI ए पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से भी होने के संकेत मिले हैं.

आगरा धर्मांतरण मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया, उसमें से 6 लोग कन्वर्टेड मुस्लिम थे. यानी 6 आरोपी ऐसे हैं जो पहले हिन्दू थे, फिर मुस्लिम बन गए. बाकी के चार आरोपी पहले से ही मुस्लिम थे. हिंदू से मुस्लिम बने आरोपियों के नाम एसबी कृष्णा उर्फ आयशा, शेखर रॉय उर्फ हसन अली,ऋतिक बनिक उर्फ मोहम्मद इब्राहिम, रूपेंद्र सिंह उर्फ अब्दुर्रहमान,मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पवार, मनोज उर्फ मुस्तफा हैं. अब इनके अलावा और ऐसे कितने लोग हैं, जो कि हिंदू से मुस्लिम बने उनको लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

गैंग की मास्टरमाइंड है आयशा

आगरा पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आयशा (एसबी कृष्णा) और और उसका पति कोलकाता निवासी अली हसन उर्फ शेखर राय ही इस गैंग के मास्टरमाइंड है. दोनों ने मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद धर्मांतरण का गिरोह चलाना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है कि अली हसन कोलकाता की एक कोर्ट का कर्मचारी है. वह गिरोह के सदस्यों को कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देता था. आयशा उर्फ एसबी कृष्णा मूलत: ओडिशा की रहने वाली है. एसबी कृष्णा ने भी इस्लाम अपनाने के अपना नाम आयशा रख लिया था. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली आयशा का गोवा में मकान है. मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला सऊद गोवा की रहने वाली आयशा को पैसे भेजता था. आयशा ने दो-तीन व्हॉट्सएप ग्रुप बनाए हुए थे. इन ग्रुप में धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को ही जोड़ा जाता था. आयशा ही पूरे देश में धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को पैसे भेजती थी. आयशा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

रहमान कुरैशी चलाता था यूट्यूब चैनल

आगरा से रहमान कुरैशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रहमान आगरा के सराय ख्वाजा का रहने वाला है. वह अपना यूट्यूब चैनल चलाता था जिसका नाम THE SUNNAH CHANNEL था. चैनल के 1.69 लाख सबसक्राइबर हैं. इस चैनल के जरिए रहमान लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दवाब बनाता था.

आगरा से गई दोनों बहनें भी रहमान के चैनल को देखती थी, और उसके संपर्क में थी. कनाडा से फंडिंग इस गैंग के लिए भेजी जाती थी. इतना ही नहीं एक वॉट्सएप, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर पर ग्रुप और चैनल बनाकर लोगों को जोड़ा जाता था. धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया जाता था. आगरा से दो सगी बहनों के लापता होने के खुलासे के बाद अब पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है.

शेरू सिंह का जिगरी दोस्त था चंदन मिश्रा, ऐलान करके करता था मर्डर, कुछ ऐसी है गैंगस्टर बनने की कहानी

ऐसे हुआ गैंग का खुलासा

द केरल स्टोरी मूवी की तरह आगरा की सगी बहनों का भी धर्मांतरण किया गया. आगरा के थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली पंजाबी समाज की एक लड़की साल 2021 में जम्मू कश्मीर की रहने वाली सायमा उर्फ खुशबू के संपर्क में आई थी. सायमा उर्फ खुशबू धर्मांतरण गैंग की सदस्य थी. लड़की आचनक से घर से लापता हो गई. परिजनों के थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. लोकेशन से पता चला कि लड़की जम्मू कश्मीर के रस्ते में है. लोकेशन के आधार पर पुलिस परिजनों को लेकर जम्मू कश्मीर की तरफ निकल गई और रास्ते में से लड़की को बरामद कर लिया. घर वापस आकर लड़की के व्यवहार में परिजनों के बदलाव देखा. लड़की पंजाबी से मुस्लिम बन चुकी थी. वह अपने घर के पूजा-पाठ का विरोध करने लगी. लड़की ने अपने छोटी बहन का भी ब्रेन वॉश किया.

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने किया था 7 टीमों का गठन

24 मार्च 2025 को लड़की अपनी छोटी बहन को लेकर फिर से घर से लापता हो गई. परिजनों ने 4 मई को अपहरण का मुकदमा थाना सदर में दर्ज करवाया. पुलिस जो लोकेशन से पता चला कि दोनों बहनें पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में है. अब इस बार पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो जांच में सामने आया कि दोनों बहने धर्मांतरण गैंग के संपर्क में थी. दोनों बहनें मुस्लिम बन गई थीं. दूसरी लड़कियों को भी मुस्लिम बनवाया जा रहा था. इस धर्मांतरण गैंग के खुलासे के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने 7 टीमों का गठन किया था.

जांच में सामने आया कि आगरा के शहीदनगर की दो सगी बहनों का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराने वाली जम्मू-कश्मीर की सायमा आगरा के डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस की छात्रा थी. उसने यहां 2013 से 2015 तक मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली थी. इस दौरान हॉस्टल में रहकर वो तमाम लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने की साजिश कर रही थी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment