[ad_1]
आगरा: एक बार जब रिश्तों में दरार आ जाती है तो उन्हें भरना मुश्किल होता है लेकिन आगरा पुलिस छोटी-छोटी बात पर लोगों के टूटते रिश्तों और उन रिश्तों में आई दरार को मिटाने के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है. आगरा पुलिस के द्वारा पुलिस लाइन मैदान में परिवार परामर्श केंद्र चलाया जाता है. इस परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच के झगड़े को काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाया जाता है. आगरा पुलिस ने 2024 में 1,025 दंपतियों के बीच सुलह कराई है. इस मौके पर आगरा पुलिस ने एक शानदार पहल की है. आगरा पुलिस ने 20 दंपतियों को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का भ्रमण करवाया और सम्मानित भी किया. पति-पत्नी ने दूसरे को गुलाब के फूल और गिफ्ट्स भी दिए.
आगरा पुलिस की शानदार पहल
इस कार्यक्रम के दौरान दंपत्तियों ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल के सामने तस्वीरें खिंचवाई और एक-दूसरे को गुलाब के फूल भेंट कर अपने रिश्ते की मजबूती का संकल्प लिया.उन्होंने साझा किया कि किस तरह परामर्श केंद्र ने उनकी पारिवारिक समस्याओं का समाधान किया और उनके रिश्ते को फिर से मजबूत बनाया.
एक्सपर्ट द्वारा होती है काउंसलिंग
परिवार परामर्श केंद्र का संचालन पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में किया जाता है. केंद्र को नवनिर्मित भवन और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इसमें 8 वातानुकूलित कक्ष हैं जहां अनुभवी काउंसलर गोपनीयता के साथ परिवारों की समस्याओं का समाधान करते हैं.
कार्यक्रम में एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद, थाना प्रभारी ताजगंज, प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा, थाना प्रभारी पर्यटन और परिवार परामर्श केंद्र की टीम उपस्थित रहे. सम्मानित दंपत्तियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए परिवार परामर्श केंद्र का आभार प्रकट किया. परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल न केवल परिवारों को जोड़ने का कार्य कर रही है, बल्कि समाज में सुलह और प्रेम का संदेश भी फैला रही है.
Tags: Agra news, Agra news today, Agra Police, Local18
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 21:11 IST
[ad_2]
Source link