[ad_1]
Last Updated:
Agra Crime News: आगरा पुलिस ने 23 अप्रैल को लोहामंडी में एक व्यक्ति के मोबाइल फोन छीनने की घटना दर्ज की थी. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है और 2 आरोपियों क…और पढ़ें

पकड़े गए चोर
हाइलाइट्स
- आगरा पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया.
- दो आरोपियों से 2.5 लाख कीमत के 11 मोबाइल बरामद.
- 300 रुपये में बेचते थे महंगे मोबाइल फोन.
आगरा: आगरा पुलिस ने ऐसे मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पलक झपकते ही कान के नीचे से राहगीरों का फोन गायब कर, तेज रफ्तार बाइक से रफू चक्कर हो जाया करते थे. बता दें, कि पुलिस को लगातार मोबाइल छीनने की शिकायत मिल रही थीं. बीते 23 अप्रैल को ही लोहामंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की घटना दर्ज की गई थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए थाना न्यू आगरा क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और सचिन और करण नामक दो आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी राह चलते राहगीरों के हाथ से फोन इतनी तेजी के साथ उड़ा लेते थे, कि राहगीर को कुछ समझ ही नहीं आ पाता था और उससे पहले वे फ़ोन लेकर गायब हो जाते थे.
2.5 लाख कीमत के चोरी के 11 मोबाइल मिले
बता दें, थाना न्यू आगरा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने कुल 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
300 रुपये में बेच देते थे फोन
बीते 23 अप्रैल को लोहामंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई कर दो आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों युवक राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर उन्हें बेहद कम कीमत, महज 300 रुपये में ही बेच दिया करते थे. बरामद मोबाइलों में एक महंगा स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 भी शामिल है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई में थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही सहित उनकी टीम के अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे.
[ad_2]
Source link