[ad_1]
Last Updated:
Agra News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ बुधवार को ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं .उनके आगमन को लेकर शहर में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में सैंड आर्टिस्ट …और पढ़ें

जेडी वेंस की तस्वीर बनाता सैंड आर्टिस्ट
हाइलाइट्स
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति आगरा में ताजमहल देखने आएंगे.
- सैंड आर्टिस्ट ने जेडी वेंस की रेत से तस्वीर बनाई.
- फतेहाबाद रोड को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
आगरा:- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ बुधवार को ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं .उनके आगमन को लेकर शहर में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. खासतौर पर फतेहाबाद रोड को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सड़क के दोनों ओर लाइटें लगाई जा रही हैं, फूलों और रंग-बिरंगी पेंटिंग्स से सजावट की जा रही है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा और बाकी व्यवस्थाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
रेत से बनाई तस्वीर
आपको बता दें, जेडी वेंस के जोरदार स्वागत के लिए सेल्फी पॉइंट पर सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह पिछले 12 घंटे से लगातार जेडी वेंस की रेत से शानदार तस्वीर बना रहे हैं. इसके साथ ही वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी रेत से कलाकृतियां तैयार कर रहे हैं.
मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती की झलक
इन रचनाओं के जरिए से भारत-अमेरिका की मजबूत मित्रता और आपसी सहयोग को दर्शाया जा रहा है. खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी नेतृत्व के बीच बनी दोस्ती को रेत से बनी इन तस्वीरों के जरिए उजागर किया जा रहा है. आगरा में वेंस परिवार के स्वागत के लिए प्रशासन और पर्यटन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.
[ad_2]
Source link