[ad_1]
Last Updated:
Tour Package Cancellation: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आगरा से कश्मीर, कटरा और पहलगाम के 50% से अधिक टूर पैकेज कैंसिल हो गए हैं. पर्यटक अब शिमला, मनाली और उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं.

ट्रैवल एजेंसी के संचालक
हाइलाइट्स
- कश्मीर हमले के बाद 50% से अधिक टूर पैकेज कैंसिल.
- पर्यटक शिमला, मनाली और उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं.
- अमरनाथ यात्रा पर भी असर, श्रद्धालु असमंजस में.
आगरा: हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कश्मीर घाटी और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना दिया है, जिसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर पड़ा है. जिसके चलते पर्यटकों ने आगरा से कश्मीर, कटरा और पहलगाम तक के 50% से अधिक टूर पैकेज कैंसिल करवा दिए गए हैं. पर्यटक अब एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स से फ्लाइट व होटल बुकिंग के पैसे के लिए कॉन्टैक्ट कर रहे हैं.
गर्मियों के सीजन में, जहां आगरा से बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर के ठंडे इलाकों की तरफ रुख करते थे, अब वो नए और शांत पर्यटन स्थलों की तलाश में हैं. कश्मीर में हुई घटना के बाद पर्यटकों ने शांत और सुरक्षित स्थानों जैसे मनाली, शिमला और उत्तराखंड की ओर रुख किया है.
50% बुकिंग रद्द, गाड़ियां कैंसिल
आगरा में ट्रेवल एजेंसी ‘सेफ ट्रेवल’ के संचालक सतीश कुमार बताते हैं, कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना बेहद दुखद है. इस घटना के बाद लोग सुबह से ही लोग टूर कैंसिल करने के लिए फोन कर रहे हैं और कैंसिलेशन के नियम पूछ रहे हैं. कश्मीर की तरफ जाने वाली कई गाड़ियां कैंसिल हो चुकी हैं, और कटरा में भी 50% बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं.
अमरनाथ यात्रा पर भी संकट
कटरा, जहां से माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू होती है, वहां भी इस हमले का भारी असर देखने को मिला है. जुलाई में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालु असमंजस में हैं और कई लोग यात्रा से दूरी बना रहे हैं.
गर्मी की छुट्टियों के लिए बदल रहे स्थान
अतुल्य भारत ट्रेवल्स के संचालक राजेंद्र बताते हैं कि हर साल मई-जून के महीनों में आगरा से कश्मीर के लिए बुकिंग्स होती थीं, लेकिन इस बार पर्यटक कश्मीर की बजाय शिमला, मनाली और उत्तराखंड जैसे सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं. अगर जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो पर्यटन उद्योग को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
[ad_2]
Source link