Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मुकेश खन्ना टीवी ही नहीं फिल्मी पर्दे पर भी कमाल कर चुके हैं. ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान’ जैसे रोल अदा कर लोगों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लेकर अक्सर बात करते रहते हैं. रणवीर सिंह से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई स्टार्स को लेकर वह तीखे बयान दे चुके हैं. मुकेश खन्ना ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को ‘रामायण’ जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया. जब वह ‘केबीसी’ में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं थीं. अब सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और मुकेश खन्ना पर तीखा वार किया.

मुकेश खन्ना ने अपनी एक राय सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी दी, जिसपर सोनाक्षी भी भड़क गईं और उन्होंने उनको इसका करारा जवाब दिया. दरअसल, ये मामला अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़ा है. एक पुराने केबीसी एपिसोड के बारे में मुकेश खन्ना ने बात की, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पहुंची थीं और ‘हनुमान जी’ से संबंधित एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. इस घटना पर विचार करते हुए, मुकेश ने उनके पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को दोषी ठहराया था कि उन्होंने अपनी बेटी को सांस्कृतिक ज्ञान नहीं दिया, जबकि वे मनोरंजन इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं.

आप बार-बार मेरा ही नाम लेते हैं…
इसके जवाब में, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, ‘मैंने हाल ही में आपका बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने एक शो में ‘रामायण’ से संबंधित सवाल का सही जवाब नहीं दिया, जो मैंने कई साल पहले अटेंड किया था. सबसे पहले, मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जो उसी सवाल का जवाब नहीं जानती थीं, लेकिन आप बार-बार मेरा ही नाम लेते हैं और केवल मेरा नाम, जो काफी स्पष्ट कारणों से है.’

केबीसी पर हुई गलती सिर्फ ‘मानवीय भूल’
सोनाक्षी ने स्पष्ट किया कि केबीसी पर उनकी गलती सिर्फ एक ‘मानवीय भूल’ थी, जिसमें वे भूल गईं कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी. लेकिन स्पष्ट रूप से, आपने भी भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूल जाने के कुछ पाठ भूल गए हैं.’ दबंग गर्ल ने आगे भगवान राम की क्षमता का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपने विरोधियों को भी माफ कर दिया था और सुझाव दिया कि मुकेश खन्ना को भी उनकी उस भूल को माफ कर देना चाहिए.

‘आगे से कुछ बोलने से पहले…’, मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर उठाए सवाल, सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब

सोनाक्षी सिन्हा का पोस्ट.

‘पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों के कारण ही…’
इतना कहने के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली रुकी नहीं. उन्होंने आगे मुकेश खन्ना को चेतावनी दी कि वो इस घटना को ध्यान आकर्षित करने के लिए बार-बार न उठाएं. सोनाक्षी ने उन्हें (मुकेश खन्ना) को याद दिलाया कि उन्होंने अपने पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों के कारण ही सम्मानपूर्वक जवाब दिया है. ‘अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे सिखाए गए मूल्यों के बारे में कुछ कहने का फैसला लें तो कृपया याद रखें कि उन्हीं मूल्यों के कारण मैंने केवल वही कहा है, बहुत सम्मानपूर्वक.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ऐसा क्यों नहीं सिखाया?
मुकेश खन्ना ने पहले सुझाव दिया था कि अगर वे आज ‘शक्तिमान’ होते तो वो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में सिखाते. उन्होंने सवाल उठाया था कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ऐसा क्यों नहीं सिखाया.

Tags: Mukesh khanna, Sonakshi sinha

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment