[ad_1]
आजमगढ़: राज्य के आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में पूर्वांचल के पहले डेंटल लैब का निर्माण किया जाएगा. इस लैब के शुरू होने के बाद डेंटल संबंधी समस्याओं के लिए लोगों को दूसरे जिलों के सहारे नहीं रहना पड़ेगा. मंडलीय अस्पताल में हर तरह की डेंटल संबंधी सुविधाएं मिल सकेंगी. एम्स और पीजीआई की तरह जिले में डेंटल रोगियों को उपचार की आधुनिक व्यवस्था मिल सकेगी इससे मरीजों को हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा. आजमगढ़ के अलावा इस आधुनिक सुविधा का लाभ अंबेडकरनगर, मऊ, बलिया और जौनपुर जिले के मरीजों को भी मिलेगा.
20 लाख रुपए से तैयार होगा आधुनिक लैब
यह डेंटल लैब पूर्वांचल में पहला ऐसा लैब होगा जिससे आजमगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के लोगों को डेंटल यानी दांत से जुड़ी बीमारियों से संबंधित इलाज आसानी से मिल सकेगा. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद 20 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है. डेंटल लैब स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंडलीय अस्पताल में जगह निर्धारित की गई है और जल्द ही इसे संबंधित उपकरणों की खरीदारी भी कर ली जाएगी.
अन्य जिलों के मरीजों को भी मिलेगा सुविधा का लाभ
आजमगढ़ सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया मंडलीय अस्पताल में शासन के निर्देश पर डेंटल लैब बनाया जाएगा. इसके लिए जगह निर्धारित की गई है और सामानों की खरीदारी के लिए सूची बनाकर भेज दी गई है. जल्द ही नए एवं अत्याधुनिक उपकरण भी लैब के लिए मिल सकेंगे. इससे आजमगढ़ के साथ-साथ मऊ और बलिया के मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. गौरतलब है कि मौजूदा समय में अस्पताल में ओपीडी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आसपास के जिले से लगभग 40 से 50 मरीज प्रतिदिन आते हैं लेकिन सुविधाओं का अभाव होने के के कारण लोगों को सुविधा नहीं मिल पाती. इससे उन्हें अन्य जिलों का सहारा लेना पड़ता है.
मंडलीय अस्पताल के डेंटल लैब का भी होगा आधुनिकीकरण
मंडलीय अस्पताल में वर्तमान में स्थापित डेंटल लैब को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा जिसमें अल्ट्रासोनिक क्लीनर, क्यूरिंग सिस्टम, डिजिटल 3D प्रिंटर, हैंड पीस पॉलिसी के साथ अन्य अत्याधुनिक उपकरण मौजूद होंगे. इस नए लैब के निर्माण से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी साथ ही उनके समय और पैसे की भी बचत हो सकेगी.
Tags: Azamgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:42 IST
[ad_2]
Source link