Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana UP: रोजगार करने के लिए बाजार की समझ के अलावा सबसे जरूरी चीज होता है पैसा. कई बार लोग पैसों की कमी के चलते रोजगार नहीं कर पाते हैं.

X

आजमगढ़ में 2,000 युवा बनेंगे उद्यमी, मुख्यमंत्री इस स्कीम से दिया जा रहा है लोन

योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़: युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना के तहत सरकार ₹5 लाख तक के ब्याज मुक्त लोन की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसका लाभ उठाते हुए प्रदेश के युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं.

5लाख तक का ब्याज मुफ्त लोन
इस योजना के अंतर्गत उद्यम लगाने वाले युवाओं को बिना गारंटी के 5 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर 4 साल तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं चुकाना पड़ेगा. इसके अलावा लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जा रहा है. आजमगढ़ में इस योजना के अंतर्गत 2 हजार युवाओं को उद्यम विकास योजना के तहत जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें जिले से लगभग एक हजार लोगों का अभी तक आवेदन किया जा चुका है.

इस तरह ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आजमगढ़ उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 2 हजार युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम विकास योजना के तहत ऋण दिया जाना है. अभी भी इससे लाभान्वित होने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई. इसकी एक शर्त यह भी है कि आवेदक का आठवीं पास होना जरूरी है.

ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कौशल प्रशिक्षण का होना आवश्यक है. तकनीक प्रशिक्षक आईटीआई डिप्लोमा बीटेक प्रबंधन अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को इसका लाभ दिया जाएगा. सरकार ने इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किया है. ऐसे में व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए स्टैंडिंग प्रोग्राम से जुड़ते हुए सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं.

homeuttar-pradesh

आजमगढ़ में 2,000 युवा बनेंगे उद्यमी, मुख्यमंत्री की इस स्कीम से मिल रहा है लोन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment