Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

RCB ने IPL 2025 के अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फैंस के ऑटोग्राफ वाली खास जर्सी पहनने की घोषणा की है. 100,000 से अधिक फैंस ने इसमें भाग लिया.

आज के मैच में RCB क्यों पहनेगी खास जर्सी, आखिर ऐसा क्या है इसमें

आखिरी लीग मैच में आरसीबी पहनकर उतरेगी खास जर्सी

हाइलाइट्स

  • RCB फैंस के ऑटोग्राफ वाली खास जर्सी पहन खेलेगी
  • 100,000 से अधिक फैंस ने ऑटोग्राफ भेजे.
  • RCB को LSG के खिलाफ जीत की जरूरत है.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने घोषणा की है कि फ्रेंचाइजी अपने अंतिम IPL 2025 लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक खास जर्सी पहनेगी. जो जर्सी टीम पहनकर खेलने उतरेगी फैंस के ऑटोग्राफ होंगे. आज शाम एकाना लखनऊ के साथ टीम को अहम मुकाबला खेलना है. Jio Star के सहयोग से RCB अपने फैंस का थैंक्यू बोल रही है जिसमें प्रशंसकों के ऑटोग्राफ वाली अनोखी जर्सी शामिल है.

RCB और Jio Star ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले ट्विटर पर एक खास वीडियो के साथ बयान में कहा, “RCB और Jio Star ने फैंस को एक अनोखा मौका दिया कि उनके ऑटोग्राफ हमारे खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखें और 100,000 से अधिक फैंस ने इसमें भाग लिया! हमारे स्टार गर्व से आपके नाम पहनेंगे. आपकी मोहब्बत और जुनून के साथ. टीम की तरफ से 12th मैन आर्मी को दिल से धन्यवाद,” .



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment